जिला जेल में डीएम-एसपी ने कराई बंदियों की तलाशी

प्रदेश के विभिन्न जनपदों के जेलों में मिले आपत्तिजनक वस्तुओं को लेकर ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:31 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:31 PM (IST)
जिला जेल में डीएम-एसपी ने कराई बंदियों की तलाशी
जिला जेल में डीएम-एसपी ने कराई बंदियों की तलाशी

जागरण संवाददाता, मऊ : प्रदेश के विभिन्न जनपदों के जेलों में मिले आपत्तिजनक वस्तुओं को लेकर बुधवार को अपराह्न 3:15 बजे अचानक जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल व पुलिस अधीक्षक सुशील घुले दल-बल के साथ जिला कारागार पहुंचे। यहां अधिकारियों को देख जेल प्रशासन में खलबली मच गई। इस दौरान अधिकारियों ने अपने सामने बंदियों की तलाशी कराई हालांकि इसमें कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला तो सबने राहत की सांस ली। उधर जिलाधिकारी ने जेल में निरुद्ध 18 से 44 वर्ष तक के बंदियों को कैंप लगाकर टीकाकरण कराने के जेल अधीक्षक को निर्देशित किया।

प्रलिगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार जिला कारागार का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक आदि ने गहनता से निरीक्षण किया। इस दौरान बैरकों, परिसर तथा मेस के साफ-सफाई आदि की जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने तकरीबन एक घंटा चले निरीक्षण में बंदियों का कैंप लगाकर टीकाकरण किए जाने का निर्देश देते हुए जेल अधीक्षक एके गौतम से कहा कि सीएमओ से बात कर यह कार्य यथाशीघ्र कराएं। जांच के दौरान किचेन कक्ष के निरीक्षण में गंदगी पाई गई जिसके लिए मुकम्मल साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने जेल परिसर में किए जा रहे सैनिटाइजेशन का भी हाल जाना। जेल के अंदर स्वास्थ्य व्यवस्था भी संतोष जनक मिली। जेल के बाहर बन रहे बाउंड्रीवाल तथा मुलाकात घर के निर्माण कार्य की गति अति मंद पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने तेजी लाते हुए यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान जेल अधीक्षक अविनाश गौतम, जेलर नागेश सिंह, डिप्टी जेलर प्रथम अमर सिंह तथा डिप्टी जेलर अजय झा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी