डोंगा में गन्ना डाल डीएम ने किया चीनी मिल का आगाज

जागरण संवाददाता घोसी (मऊ) घोसी चीनी मिल बुधवार से 22 लाख क्िवटल गन्ना की पेराई को तैयार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 04:06 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 04:06 PM (IST)
डोंगा में गन्ना डाल डीएम ने किया चीनी मिल का आगाज
डोंगा में गन्ना डाल डीएम ने किया चीनी मिल का आगाज

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : घोसी चीनी मिल बुधवार से 22 लाख क्िवटल गन्ना की पेराई को तैयार है। चीनी मिल के तकनीकी एरिया में बुधवार को डीएम अमित बंसल, एसडीएम सुरेश कुमार, जीएम लालता प्रसाद सोनकर एवं पूर्व उपसभापति रामाश्रय राय सहित अन्य पूर्व संचालकों ने वैदिक रीति से हवन-पूजन के पश्चात ट्रैक्टर पूजन व किसान सम्मान की रस्म पूरी की। जिलाधिकारी श्री बंसल ने गन्ना तौल किया। तौल के पश्चात उन्होंने क्रशर क्रेन मोटर की बटन दबाया। बटन दबते ही पेराई सत्र के शुभारंभ के साक्षी रहे समस्त अतिथियों एवं संचालकों ने एक साथ डोंगा में गन्ना डाला।

मिल परिसर में आचार्य योगेंद्र नाथ मिश्रा एवं पुरोहित जीवन उपाध्याय ने वैदिक रीति से पूजन संपन्न कराया। पूजन के पश्चात जिलाधिकारी, एसडीएम एवं प्रबंधक ने ट्राली में लदे हैबतपुर निवासी किसान मरछू के गन्ने की तौल की। कंप्यूटरीकृत कांटे पर गन्ना की तौल के पश्चात नारियल फोड़ डोंगा पूजन किया। क्रशर मोटर का बटन आन करते ही मिल परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। पूर्व संचालक राजमंगल यादव, आनंद चौधरी, जयहिद यादव, शेख हिसामुद्दीन, श्रमिक नेता शिवाकांत मिश्र, सतीश राय, जमानत अब्बास एवं रंगनाथ राय आदि ने पूजन में भाग लिया। जिला गन्ना अधिकारी सुनील सिंह, सीसीओ अरएस यादव, मुख्य अभियंता केके सिंह, सुरेंद्र कुमार, अजय राय, सुनील कुमार राय, आरएस राय, नीरज सिंह, शंकर सुमन राय, विजय राय एवं कैलाश गुप्ता आदि समारोह को सफल बनाने में जुटे रहे।

प्वाइंटर--

आंकड़ों की नजर में घोसी चीनी मिल--

प्रथम पेराई सत्र का शुभारंभ- 4 दिसंबर 1984

वर्ष 94 के पूर्व पेराई क्षमता- 1250 टन प्रति दिन

वर्ष 94 के बाद पेराई क्षमता-2500 टन प्रतिदिन

अधिकतम पेराई वर्ष 94 के पूर्व- 17 लाख टन (वर्ष 92-93)

अधिकतम पेराई वर्ष 94 के बाद- 28.21 लाख टन (वर्ष 06-07)

अधिकतम रिकवरी- 8.65 वर्ष (04-05)

वर्तमान सत्र में पेराई लक्ष्य : 22 लाख क्विटल गन्ना

कुल क्रय केंद्र : 16

chat bot
आपका साथी