ब्लाक परिसर में बन रहे शौचालय की दीवार को डीएम ने गिराया

अनियमितता.. - दोयम दर्जे के मैटेरियल से बनाए जा रहे शौचालय को देख बिफरे - ब्लाक के निरी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Feb 2021 06:34 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2021 06:34 PM (IST)
ब्लाक परिसर में बन रहे शौचालय की दीवार को डीएम ने गिराया
ब्लाक परिसर में बन रहे शौचालय की दीवार को डीएम ने गिराया

अनियमितता..

- दोयम दर्जे के मैटेरियल से बनाए जा रहे शौचालय को देख बिफरे

- ब्लाक के निरीक्षण में कई अधिकारी-कर्मचारी मिले अनुपस्थित

जागरण संवाददाता, दोहरीघाट (मऊ) : दोहरीघाट खंड विकास कार्यालय परिसर में शौचालय व स्नानागार निर्माण में अनियमितता मिलने पर जिलाधिकारी ने क्रोधित होकर दीवार को गिरा दिया। शौचालय का निर्माण एकदम घटिया किस्म में ईंट सहित मैटेरियल से किया जाना देख डीएम बिफर पड़े। इसके बाद पूरी दीवार गिरा दी गई। ठेकेदार को चेतावनी दी कि फिर अगर दोयम दर्जे का निर्माण कराया गया मिला तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इसके बाद जिलाधिकारी ने ब्लाक कार्यालय का निरीक्षण किया। यहां एडीओ सहित कई अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित मिले। यहां से वह सीधे पंप कैनाल पहुंचे।

जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल शाम को खंड विकास कार्यालय पहुंचे। परिसर में खंड विकास अधिकारी आवास में निर्माणाधीन शौचालय-स्नानागार का जायजा लेने पहुंचे। यहां देखा कि निर्माण में मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण सामग्री का प्रयोग नहीं किया जा रहा था। निर्माण में घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग किया जा रहा था। जिलाधिकारी ने तत्काल ठेकेदार से निर्माणधीन संरचना को गिरवाया एवं मानक के अनुरूप निर्माण सामग्री का प्रयोग करने के सख्त निर्देश दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कार्यालय के उपस्थिति रजिस्टर को देखा। इसमें पाया गया कि दिनेश यादव, हरिगोविद और अमरनाथ एडीओ कृषि अनुपस्थिति पाए गए। उन्होंने अनुपस्थित कर्मचरियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा कार्यालय की साफ-सफाई एवं कर्मचारियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रखने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी विजयशंकर राय, खंड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी