तीसरी लहर से बचाव के लिए डाक्टरों का लखनऊ में होगा प्रशिक्षण

कोरोना की संभावित तीसरी लहर जिसमें बच्चों पर ज्यादा प्रभाव की बात की ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:51 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 02:01 AM (IST)
तीसरी लहर से बचाव के लिए डाक्टरों का लखनऊ में होगा प्रशिक्षण
तीसरी लहर से बचाव के लिए डाक्टरों का लखनऊ में होगा प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, मऊ : कोरोना की संभावित तीसरी लहर जिसमें बच्चों पर ज्यादा प्रभाव की बात की जा रही है से निपटने के लिए जिले के चिकित्सकों को बच्चों को कोरोना से बचाव व इलाज के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके तहत बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों का एक दल को लखनऊ में तीन दिन का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहां से प्रशिक्षित चिकित्सक लौटकर अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण देने का कार्य करेंगें।

कोरोना की पहली और दूसरी लहर के बाद से तीसरी लहर की आशंका जाहिर की जा रही है। पिछली बार जहां सबसे ज्यादा परेशानी आक्सीजन की कमी को लेकर हुई थी। उससे निपटने के लिए शासन स्तर पर आक्सीजन प्लांट भी लगाए गए है। बच्चों को तीसरी लहर की चपेट में आने की संभावना के बाद से एक सप्ताह तक आनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। अब उसमें कुछ चिकित्सकों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण के लिए लखनऊ भेजा जाएगा। जहां प्रदेश भर के चिकित्सक शामिल होंगें। तीन दिन तक चलने वाले प्रशिक्षण में कोरोना के प्रभाव और बच्चों के इलाज के लिए बने पीकू वार्ड और अन्य सभी पहलुओं की जानकारी दी जाएगी। चिकित्सकों को प्रशिक्षण देने के लिए प्रदेश सहित अन्य राज्य के भी वरिष्ठ बाल रोग चिकित्सक और कोरोना के मामलों के जानकार विशेषज्ञ शामिल होंगे। संभावित तीसरी लहर को देखते हुए शासन के आदेश पर बाल रोग चिकित्सकों का एक समूह लखनऊ में तीन दिवसीय प्रशिक्षण के लिए जाएगा। वहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद वापस लौटकर चिकित्सक अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित करेंगें।

- डा. बीके यादव, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी।

chat bot
आपका साथी