शासन मंशा के अनुरूप करें खाद्यान्न का वितरण

जागरण संवाददाता वलीदपुर (मऊ) शासन द्वारा पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्ड धारकों को दिसंबर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 05:42 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 05:42 PM (IST)
शासन मंशा के अनुरूप करें खाद्यान्न का वितरण
शासन मंशा के अनुरूप करें खाद्यान्न का वितरण

जागरण संवाददाता, वलीदपुर (मऊ) : शासन द्वारा पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्ड धारकों को दिसंबर माह से दिए जाने वाले मुफ्त दाल, तेल और नमक वितरण की समुचित व्यवस्था के लिए बुधवार को तहसील सभागार में ब्लाक के सभी सरकारी उचित दर के दुकानदारों की बैठक बुधवार को आपूर्ति निरीक्षक आनंद यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पूर्ति निरीक्षक ने शासन की मंशा के अनुरूप सारी खाद्य सामग्री वितरण करने का निर्देश कोटेदारों को दिया।

पूर्ति निरीक्षक ने कहा कि सभी अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को नियमित राशन वितरण के साथ दिसंबर माह से तेल, दाल और नमक का मुफ्त वितरण किया जाना है। इसके लिए जिला स्तर पर टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। दो तीन दिनों में समस्त कोटेदारों को वितरित किए जाने वाले तेल, दाल और नमक मुहैया करा दिया जाएगा। उन्होंने कोटेदारों से कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितता या वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गरीबों के खाद्यान्न और मुफ्त वितरण को लेकर शासन स्तर पर काफी होमवर्क किया गया है। कहा कि शासन के निर्देशानुसार इस योजना का लाभ उन्हीं कार्डधारकों को मिलेगा जिनका नाम राशन कार्ड में 29 अक्टूबर तक दर्ज हो चुका है या बढ़ी हुई यूनिट का नाम पोर्टल पर अपडेट किया जा चुका है। उन्होंने समस्त दुकानदारों को वितरण की समुचित का निर्देश दिया। बैठक में ब्लाक के समस्त कोटेदार आपूर्ति निरीक्षक कार्यालय के अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी