बाढ़ प्रभावित मोहल्लों को बीमारी ने घेरा, दर्जनों बीमार

जागरण संवाददाता मऊ मऊनाथ भंजन नगर पालिका क्षेत्र के आधा दर्जन बाढ़ प्रभावित मोहल्लों की पर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 08:50 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 08:50 PM (IST)
बाढ़ प्रभावित मोहल्लों को बीमारी ने घेरा, दर्जनों बीमार
बाढ़ प्रभावित मोहल्लों को बीमारी ने घेरा, दर्जनों बीमार

जागरण संवाददाता, मऊ : मऊनाथ भंजन नगर पालिका क्षेत्र के आधा दर्जन बाढ़ प्रभावित मोहल्लों की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। बाढ़ का पानी थोड़ा घटते ही बाढ़ में डूबे स्थलों एवं घरों से भीषण दुर्गंध निकलने लगी है। इसकी चपेट में आकर परिवार के परिवार के बीमार पड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। ख्वाजाजहांपुर, कोल्हाड़, निषादनगर, साईं की तकिया व बइरबग्गा में दर्जनों परिवारों के लोग तेज बुखार, खांसी एवं पेट में दर्द जैसी बीमारियां लेकर कराहने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों के जांच न करने से लोगों में आक्रोश है।

ख्वाजाजहांपुर निवासी अमन मौर्य ने बताया कि मोहल्ले में दर्जनों घरों में लोग ताबड़तोड़ बीमार पड़ने लगे हैं। कई-कई परिवार तो ऐसे हैं जिसमें सभी सदस्य बीमार हो गए हैं। एक ही परिवार के विनोद मौर्य, अशोक, आकाश, संगीता देवी आदि बुखार, सर्दी-जुकाम व पेट में दर्द जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं। यही हाल ख्वाजाजहांपुर के पूजन राजभर के परिवार का है। इनके घर की गीता देवी, रोहित, राहुल व गृहस्वामी पूजन स्वयं बुखार व दर्द से ग्रस्त हैं। उधर, ख्वाजाजहांपुर के राजू, कौशल्या, सुशीला आदि के परिवारों में भी बुखार व खांसी के मरीजों की तादात बढ़ती जा रही है। कोल्हाड़, निषादनगर, साईं की तकिया और बइरबग्गा के लोग भी इसी तरह की बीमारियों की शिकायत करते मिल रहे हैं। प्रभावित मोहल्लों में दुर्गंध उठने वाले इलाकों में कीटनाशकों का छिड़काव कराया जा रहा है। परिवारों को क्लोरीन की गोलियां दी जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर दिया गया है। ज्यादा दिक्कत महसूस हो तो इधर-उधर न जाकर लोग सरकारी अस्पताल आएं और अपना इलाज कराएं।

- तय्यब पालकी, पालिकाध्यक्ष, मऊनाथ भंजन।

chat bot
आपका साथी