स्वास्थ्य शिविर में क्षय रोगियों की हुई जांच

सिपाह इब्राहिमाबाद स्थित नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर विशेष सेवा सप्ताह के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच कर चिकित्सकीय परामर्श दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 05:40 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 05:40 PM (IST)
स्वास्थ्य शिविर में क्षय रोगियों की हुई जांच
स्वास्थ्य शिविर में क्षय रोगियों की हुई जांच

जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : स्थानीय तहसील क्षेत्र के सिपाह इब्राहिमाबाद स्थित नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर द्वारा क्षय रोग विशेष सेवा सप्ताह के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच कर चिकित्सकीय परामर्श दिया गया।

चिकित्सा शिविर में एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, होम्योपैथी विधा के साथ ही क्षय रोग व एनसीडी का कैंप लगा। इसमें इन विधाओं के चिकित्सकों ने मरीजों की जांच कर उचित परामर्श दिया और नि:शुल्क दवा का वितरण किया। शिविर का उद्घाटन अधीक्षक डा. एस एन आर्या ने किया। उन्होंने लोगो से  शिविर का लाभ उठाते हुए स्वस्थ रहने के लिए सफाई अपनाने पर बल दिया। अपने आसपास गंदगी न फैलाने और स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की सलाह दिया। इस दौरान डा. रूपेश कुमार, डा. अतुल कुमार शर्मा, तपस्वी यादव, चंद्रशेखर यादव, अशोक चौहान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी