चिकित्सकों पर हमले के विरोध में प्रदर्शन

देशभर में चिकित्सकों पर हो रहे हमले के विरोध में इंडियन मेडिकल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 04:01 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 04:01 PM (IST)
चिकित्सकों पर हमले के विरोध में  प्रदर्शन
चिकित्सकों पर हमले के विरोध में प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, मऊ : देशभर में चिकित्सकों पर हो रहे हमले के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के पदाधिकारियों में उबाल रहा। आइएमए के पदाधिकारियों ने जिला अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित अपनी पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्य राजस्व अधिकारी को सौंपा।

संगठन के सदस्य चिकित्सकों ने कहा कि देशभर में डाक्टरों पर हमले किए जा रहे है। कोरोना काल में चिकित्सक जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे है। पिछले कुछ दिनों में अलग-अलग जगहों पर चिकित्सकों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ हिसा की कई घटनाएं हुई हैं। इसमें कई चिकित्सक और कर्मचारी गंभीर रूप से घायल भी हुए। महिला डाक्टरों के साथ हुई गाली-गलौज और हिसक घटनाएं हुईं हैं। उसी के खिलाफ आइएमए से जुड़े लोग प्रोटेस्ट डे मना रहे है। संगठन की मांगों में स्वास्थ्य सेवा प्रदाता को तत्काल सुरक्षा मुहैया उपलब्ध कराया जाना, केंद्रीय अस्पताल और हेल्थकेयर प्रोफेशनल सुरक्षा अधिनियम में आइपीसी की धारा आपराधिक गतिविधि संहिता शामिल किया जाना, अस्पताल की सुरक्षा के मानक बढ़ाया जाना, अस्पतालों को सुरक्षित क्षेत्र घोषित किया जाना और दोषियों के खिलाफ फास्टट्रैक अदालत में सुनवाई और उन्हें सख्त सजा दिलाया जाना है। चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में डा. एके रंजन, डा. गंगासागर सिंह, डा. आर आर चौहान, डा. सीएस साहनी, डा. एनके सिंह, डा. जेआई उस्मानी, डा. चौधरी राकेश आदि चिकित्सक शामिल थे।

chat bot
आपका साथी