काटी गई गांव की बिजली, उपभोक्ताओं का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता थानीदास(मऊ) अमिला नगर के पांडेपुरा में विद्युत विभाग द्वारा बकाया बिजली बिल नह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:11 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:11 PM (IST)
काटी गई गांव की बिजली, उपभोक्ताओं का प्रदर्शन
काटी गई गांव की बिजली, उपभोक्ताओं का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, थानीदास(मऊ) अमिला नगर के पांडेपुरा में विद्युत विभाग द्वारा बकाया बिजली बिल नहीं जमा करने पर मंगलवार को गांव के बाहर लगे ट्रांसफार्मर से पूरे गांव की विद्युत आपूर्ति काट दी गई।

इससे लगभग डेढ़ सौ घरों में अंधेरा छा गया। इसकी जानकारी होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

बताया गया कि बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा विद्युत कनेक्शन व बकाया बिल की चेकिग की गई। इस दौरान ग्रामीणों पर बकाया बिजली बिल जमा करने का दबाव बनाया जाने लगा। ग्रामीणों द्वारा तत्काल बिजली बिल जमा करने को लेकर असमर्थता जताई गई जिसपर पूरे गांव की विद्युत आपूर्ति काट दी गई। नगरवासी उमेशचंद्र, पूर्व सभासद रामशब्द, सभासद राकेश भारती उर्फ रिकू भइया, संजय कुमार, अरविन्द कुमार, अमरेश कुमार, सोनू, कमला देवी, किरन देवी, शारदा देवी आदि ने कहा कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भी अभी तक जर्जर तार नहीं बदले गए है। कई लोगों द्वारा आधार कार्ड देने के बावजूद भी कनेक्शन नहीं दिया गया। आये दिन बिजली विभाग द्वारा चेकिग के नाम पर अवैध वसूली की जाती है तथा इसे न देने पर बिजली काटने की धमकी दी जाती है। इस मामले की जानकारी देने में एसडीओ राजेश कुमार कतराते रहे।

chat bot
आपका साथी