जाति प्रमाणपत्र बनाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

प्रदेश सरकार की ओर से गोंड़ व खरवार जाति का जनपद में प्रमाणपत्र ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:48 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:48 PM (IST)
जाति प्रमाणपत्र बनाने की मांग, सौंपा ज्ञापन
जाति प्रमाणपत्र बनाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, मऊ : प्रदेश सरकार की ओर से गोंड़ व खरवार जाति का जनपद में प्रमाणपत्र नहीं बनाए जाने से नाराज खरवार महासभा के लोगों ने मंगलवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप अविलंब प्रमाणपत्र जारी करने की मांग की।

खरवार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष खरवार ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2017 से प्रणाम पत्र बनाए जाने के आदेश के बावजूद इन दोनों जातियों का तहसील प्रशासन द्वारा अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र न बनाए जाने से सरकार के अनेकों योजनाओं से वंचित है। बार-बार पूछे जाने के बाद न तो कोई ठोस जवाब देते है और न ही प्रमाणपत्र जारी करते हैं। इस पर जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने भरोसा दिलाने के साथ ही पत्रक पर आदेश जारी किया कि अविलंब इन दोनों ही जातियों का प्रमाण पत्र जारी किया जाए। इसमें जिलाध्यक्ष घनश्याम खरवार, मुन्ना खरवार, प्रमोद खरवार, अखिलेश खरवर, नागेंद्र खरवार, अनूप खरवार, संजय खरवार, गनेश, विजयी खरवार आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी