कोपागंज से नदवासराय तक हो सड़क की मरम्मत

कोपागंज नगर पंचायत से भातकोल मोड़ होते हुए भिखारीपुर नदवासराय तक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 03:58 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 03:58 PM (IST)
कोपागंज से नदवासराय तक हो सड़क की मरम्मत
कोपागंज से नदवासराय तक हो सड़क की मरम्मत

जागरण संवाददाता, मऊ : कोपागंज नगर पंचायत से भातकोल मोड़ होते हुए भिखारीपुर नदवासराय तक जाने वाली सड़क पर आबादी बढ़ने के साथ-साथ लोगों का आवागमन बढ़ता जा रहा है। विभिन्न योजनाओं के तहत कई साल पहले सड़क को पिच तो किया गया लेकिन उसकी मरम्मत पर ध्यान न देने से सड़क पर हर कदम पर गड्ढे बन गए हैं। इसके चलते जहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, वहीं सड़क पर लोगों का चलना दुश्वार हो गया है। क्षेत्र के काछीकला के रामकरन चौहान, रामचंद्र राय आदि ने जिलाधिकारी को पत्रक भेजकर सड़क में बने गड्ढों को पाटने तथा सड़क का निर्माण कराने की मांग की है।

कोपागंज भातकोल मोड़ से इटौराडोरी पुर, हमींदपुर, भिखारी पुर होते हुए नदवासराय को जोड़ने वाली सड़क की हालत एकदम खराब हो गई है। रास्ते से गुजरना मुश्किल हो गया है। स्कूली बच्चे अक्सर सड़क के गड्ढों के चलते गिरकर चोटिल हो रहे हैं। सड़क पर चलने में ग्रामीणों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। चार चक्का वाहनों के अक्सर असंतुलित होकर खाई में गिरने का खतरा मंडराता रहता है। रामकरन चौहान ने बताया कि जिलाधिकारी से जनहित में इस सड़क के गड्ढे अविलंब भरे जाने तथा पूरी सड़क को नई बनाने की मांग की गई है। इस सड़क के आस-पास आबादी का तेजी से विस्तार हुआ है लेकिन सड़क वही पुरानी और टूटी-फूटी है।

chat bot
आपका साथी