एंबुलेंस में प्रसव, जच्चा-बच्चा स्वस्थ

जागरण संवाददाता मऊ रानीपुर सीएचसी के अंतर्गत नरेला गांव की कविता कुमारी पत्नी दीना को र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 03:57 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 03:57 PM (IST)
एंबुलेंस में प्रसव, जच्चा-बच्चा स्वस्थ
एंबुलेंस में प्रसव, जच्चा-बच्चा स्वस्थ

जागरण संवाददाता, मऊ : रानीपुर सीएचसी के अंतर्गत नरेला गांव की कविता कुमारी पत्नी दीना को रविवार की रात को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने 102 एंबुलेंस को सूचित किया। घर से अस्पताल ले जाते समय प्रसूता को प्रसव पीड़ा बढ़ने पर एंबुलेंस चालक आत्माराम एवं इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन संतोष सिंह ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आशा शीला देवी की मौजूदगी में एंबुलेंस में डिलीवरी करवाया। महिला ने एक स्वस्थ कन्या को जन्म दिया। फिलहाल जच्चा-बच्चा को रानीपुर सीएचसी पर भर्ती कराया गया है और दोनों स्वस्थ है। एंबुलेंस सेवा के कार्यक्रम प्रबंधक विजीत श्रीवास्तव ने एंबुलेंस कर्मियों को बधाई देते हुए बताया कि जनपद में 102 एंबुलेंस 27 हैं। यह गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशु के सेवा में लगी लगाई गई हैं। यह लाभार्थियों को अस्पताल ले जाने व वापस घर लाने के लिए तत्पर रहती हैं।

chat bot
आपका साथी