सजे मंदिर, देवालय, गूंजी मानस की चौपाइयां

बल बुद्धि व विद्या के सागर पवन पुत्र श्री हनुमान जी महाराज का जन्मदिन शुक्रवार को पूरे जनपद में धूमधाम से मनाया गया। नगर के रेलवे क्रासिग बाल निकेतन स्थित हनुमान गढ़ी मे जन्मोत्सव पर प्रातकाल से ही भक्तों महिलाओं और बच्चों का जमावड़ा प्रारंभ हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 06:32 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 06:32 PM (IST)
सजे मंदिर, देवालय, गूंजी मानस की चौपाइयां
सजे मंदिर, देवालय, गूंजी मानस की चौपाइयां

जागरण संवाददाता, मऊ : बल, बुद्धि व विद्या के सागर पवन पुत्र श्री हनुमान जी महाराज का जन्मदिन शुक्रवार को पूरे जनपद में धूमधाम से मनाया गया। नगर के रेलवे क्रासिग बाल निकेतन स्थित हनुमान गढ़ी में जन्मोत्सव पर प्रात:काल से ही भक्तों, महिलाओं और बच्चों का जमावड़ा प्रारंभ हो गया। चंद्रशेखर अग्रवाल के नेतृत्व में सुंदरकांड का संगीतमय पाठ विनोद गुप्त व श्रीराम लोहिया व अजय चतुर्वेदी तथा आनंद गुप्त द्वारा किया गया। मंदिर के प्रमुख डा. रामगोपाल गुप्त ने भजन, 'सुमति को लाना कुमति भगाना, आना पवन कुमार हमारे हरि कीर्तन में' तथा 'जिसके हृदय में हरि सुमिरन होगा, उसका सफल क्यों न जीवन होगा' को प्रस्तुत कर भक्तों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। श्याम मद्धेशिया व संजय सर्राफ तथा बब्बन सिंह, निखिल वर्मा ने केक काटकर प्रभु को भोग लगाया। अंत में अनिल कुमार, जितेंद्र कुमार आदि ने प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर राजेश, क्षितिजा, रघुनाथ चौहान, संतोष गुप्त, मनीष मद्धेशिया, दिलीप कुमार, हेमराज, जवाहर लाल आदि थे। उधर ढेकुलिया घाट स्थित मंदिर पर श्री हनुमान जयंती पर भव्य समारोह का आयोजन हुआ। इसमें विजय तुलस्यान ने अनेक सुमधुर भजन प्रस्तुत कर वातावरण को बजरंगमय बना दिया। मंदिरों में उमड़ी भारी भीड़, हुए चालीसा पाठ

जासं, मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : श्रीहनुमान जी के जन्मदिन पर कस्बे के प्राचीन शिवमंदिर एवं उदासीन ऋषि आश्रम में हनुमान चालीसा कथा हनुमान पाठ का आयोजन किया गया। कस्बे की महिला मंडल की दर्जनों महिलाओं ने कस्बे के सैदपुर मोहल्ले में स्थित प्राचीन शिव मंदिर एवं कस्बे के जमीन बरामदपुर मोहल्ले में स्थित उदासीन ऋषि आश्रम पर विधिवत ध्यानमग्न होकर हनुमान पाठ पढ़ा। श्रद्धालुओं में प्रसाद बांटे गए। हनुमान जी की आरती उदासीन ऋषि आश्रम के संयोजक मनोहर दास द्वारा अपने सेवादारों के साथ की। महिला मंडली की कमला देवी, फूला, आशा ,मुन्नी, राधिका, पार्वती, मीना आदि थीं। हर ओर गूंजी मानस की चौपाई

जासं, बोझी (मऊ) : हनुमान जयंती के अवसर पर अमिला कस्बा के पूर्वी चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर पर श्रीरामचरित मानस पाठ का समापन हुआ व प्रसाद वितरण हुआ। तदोपरांत पुरोहित चंद्रसेन पांडेय ने विधि-विधान से हवन- पूजन कराया। विनीत कुशवाहा, पाखंडी कुशवाहा, सीताराम कुशवाहा, चंद्रभान मौर्य आदि थे।

chat bot
आपका साथी