पोखरे में मिला अधेड़ का शव

जागरण संवाददाता, रानीपुर (मऊ) : स्थानीय थाना अंतर्गत पलिया बाजार से 100 मीटर उत्तर पलिया गांव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Aug 2018 10:36 PM (IST) Updated:Sat, 04 Aug 2018 10:36 PM (IST)
पोखरे में मिला अधेड़ का शव
पोखरे में मिला अधेड़ का शव

जागरण संवाददाता, रानीपुर (मऊ) : स्थानीय थाना अंतर्गत पलिया बाजार से 100 मीटर उत्तर पलिया गांव के पोखरे में एक अधेड़ का शव शनिवार की सुबह मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना का पता चलते ही परिजन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम लगा दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ।

भुसुवां निवासी सहेजू चौहान उम्र 55 वर्ष पुत्र जियावन चौहान गुरुवार की शाम पांच बजे साइकिल के द्वारा बाजार करने पलिया गए हुए थे लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर घर वालों ने काफी खोजबीन की लेकिन सहेजू चौहान का कहीं पता नहीं चला। शुक्रवार की शाम रानीपुर थाने पर घर वालों ने इसकी लिखित सूचना पुलिस को दी। शनिवार की सुबह लगभग 11:30 बजे रास्ते के किनारे पलिया गांव स्थित पोखरे में ग्रामीणों ने एक अधेड़ तैरती लाश देखी। इसकी सूचना गांव वालों ने तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची रानीपुर पुलिस ने मौके का जायजा करते हुए शिनाख्त करने की कोशिश की तो मौके पर जुटी क्षेत्रीय जनता व ग्रामीणों ने लाश की पहचान सहेजू चौहान पुत्र जियावन चौहान निवासी भुसुवा थाना रानीपुर के रूप में की। सहेजू के चेहरे तथा दोनों आंखों पर व गले में चोट लगने के निशान थे। इसके चलते लोगों ने हत्या की आशंका जताई। मार्ग को अवरुद्ध कर और जमकर बवाल काटा। इसके चलते पलिया बाजार स्थित रानीपुर-खुरहट मार्ग की सभी दुकानें बंद रही। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक आलोक कुमार जायसवाल ने आश्वासन दिया कि हत्या में लिप्त व्यक्ति को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। तब जाकर किसी तरह ग्रामीणों ने जाम को हटाया व अवरुद्ध मार्ग सुचारू रूप से चालू हो सका। सहेजू के दो पुत्र क्रमश: सतीश चौहान व सुनील चौहान रोजी-रोटी के लिए कहीं बाहर रहते हैं।

chat bot
आपका साथी