शादी के तीन दिन पूर्व गायब युवक का मिला शव

जागरण संवाददाता घोसी (मऊ) कोतवाली अंतर्गत नगर से सटे चीनी मिल क्षेत्र में बनगांवा में नहर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 05:47 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 11:04 PM (IST)
शादी के तीन दिन पूर्व गायब युवक का मिला शव
शादी के तीन दिन पूर्व गायब युवक का मिला शव

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : कोतवाली अंतर्गत नगर से सटे चीनी मिल क्षेत्र में बनगांवा में नहर के किनारे झाड़ी में सोमवार की दोपहर लगभग दो बजे 23 वर्षीय युवक का शव मिला। मृतक की पहचान धरौली निवासी प्रदीप के 23 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र के रूप में हुई। मौके पर पहुंचे कोतवाल कुमुदशेखर सिंह ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के परिजनों एवं शव को लेकर कोतवाल श्री सिंह स्वयं सदर अस्पताल चले गए। घटना की जानकारी होने पर अपर पुलिस अधीक्षक टीएन त्रिपाठी ने मौके का निरीक्षण किया। उधर पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए धरौली की दर्जनों महिलाओं ने कोतवाली के सामने पहुंचकर कुछ देर के लिए एनएच जाम कर दिया।

धरौली के सुरेंद्र के पुत्र प्रदीप का विवाह कोपागंज क्षेत्र के फैजुल्लाहपुर में तय हुआ था। 26 नवंबर को उसकी बरात जानी थी पर वह हल्दी की रस्म के दिन ही 24 नवंबर की दोपहर में गायब हो गया। पिता ने काफी तलाश किया पर पता न लग सका। उसने उसी दिन शाम को कोतवाली पुलिस को पुत्र के गायब होने की सूचना दिया। पुलिस भी इस बाबत मददगार साबित न हुई। युवक के न मिलने के चलते शादी निरस्त कर दी गई। पिता एवं परिजन सहित रिश्तेदार गायब प्रदीप की खोज करते रहे पर पता न चला। सोमवार की दोपहर नागरिकों ने बनगांवा क्षेत्र में एक झाड़ी में युवक का शव देखा। शव की सूचना मिलते ही भीड़ जुटने लगी। युवक की शिनाख्त होते ही परिजन भी कोतवाली पहुंचे। बहरहाल पुलिस जिला मुख्यालय पर शव के पोस्टमार्टम की औपचारिकता जुटी है। उधर अपर पुलिस अधीक्षक श्री पांडेय ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया है। उधर कोतवाली पहुंची धरौली की महिलाओं ने शव जिला मुख्यालय ले जाए जाने की सूचना पर कोतवाली गेट के ठीक सामने कुछ देर के लिए एनएच जाम कर दिया। महिलाएं पुलिस द्वारा गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश न किए जाने पर सवाल उठा रही थीं। एसएसआइ प्रदीप मिश्र ने महिलाओं को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया।

chat bot
आपका साथी