कमिश्नर के आते ही फरियादियों की भीड़

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : तहसील सभागार में मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में सु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Jul 2018 06:17 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jul 2018 06:17 PM (IST)
कमिश्नर के आते ही फरियादियों की भीड़
कमिश्नर के आते ही फरियादियों की भीड़

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : तहसील सभागार में मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में सुबह दस बजे से ही जिलाधिकारी ¨बदु प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक ललित कुमार ¨सह शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे पर मंडलायुक्त जगतराज एवं डीआईजी विजयभूषण के पहुंचते ही फरियाद करने वालों की अचानक बाढ़ आ गई। हाल यह कि आवेदन पत्रों का पंजीकरण करने में जुटे कर्मचारियों के चारों तरफ भीड़ ऐसी कि पसीने से तरबतर हो गए। पंजीकरण एवं अधिकारी के अवलोकन के पश्चात प्रार्थना पत्र को रजिस्टर में अंकित कर संबंधित विभाग को प्रेषित करने में शाम के चार बज गए। उधर एक बीमा कंपनी सहित विभिन्न विभागों ने भी स्टाल लगाया। आपूर्ति विभाग ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत हाल ही में संचालित'गरीब अन्न योजना'14 लाभार्थियों से आवेदन पत्र प्राप्त किया। वरिष्ठ लिपिक अमरनाथ मौर्य ने योजना पर प्रकाश डालने के साथ ही नागरिकों की राशन कार्ड से जुड़ी समस्या का निदान करने के साथ ही आवश्यक सुझाव दिया। उधर एक बीमा कंपनी ने मुख्यमंत्री द्वारा संचालित बीमा योजना की जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने शिविर आयोजित कर दिव्यांग नागरिकों का चिकित्सकीय परीक्षण किया। चिकित्सकों ने आवश्यक प्रक्रिया पूरी किए जाने के बाद प्रमाणपत्र निर्गत किए जाने की बात कहा।

chat bot
आपका साथी