टीका केंद्रों पर लोगों की उमड़ी भीड़, 9866 को लगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता मऊ कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाने के लिए इन दिनों सुबह से केंद्रों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Aug 2021 09:13 PM (IST) Updated:Wed, 18 Aug 2021 09:13 PM (IST)
टीका केंद्रों पर लोगों की उमड़ी भीड़, 9866 को लगी वैक्सीन
टीका केंद्रों पर लोगों की उमड़ी भीड़, 9866 को लगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता, मऊ : कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाने के लिए इन दिनों सुबह से केंद्रों पर लोगों की कतार लग रही है। बुधवार को टीकाकरण 46 केंद्रों पर आयोजित किया गया। इस दौरान 9866 लोगों से कोविड से बचाव का सुरक्षा टीका लगाया गया। इसमें 18 पार के 5121 और 45 पार के 4745 लोगों को टीका लगा।

घोसी : तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों दोहरीघाट, बड़राव एवं घोसी में बुधवार को कुल 3177 नागरिकों को टीका लगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में 18 वर्ष से अधिक आयु के 244 जबकि 45 वर्ष से अधिक आयु के 487 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। केंद्र से संबद्ध पीएचसी सिपाह में 18 वर्ष से अधिक आयु के 247 को वैक्सीन लगाकर सुरक्षित किया गया। दोहरीघाट प्रतिनिधि के अनुसार, केंद्र के दोनों बूथों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोठा में कुल 1167 लोगों को वैक्सीन लगी। बोझी प्रतिनिधि के अनुसार, स्वास्थ्य केंद्र बड़राव में 424, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिला में 177, नदवासराय में 220 एवं मादी सिपाह में 221 को वैक्सीन लगाई गई।

रामपुर बेलौली : फतहपुर मंडाव ब्लाक में बुधवार को कुल 616 लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ। जिसमें सीएचसी फतहपुर मंडाव पर 18 पार के 196 एवं 45 पार के 420 लोगों को टीका लगाया गया।

जागरण संवाददाता, मऊ : कोविड-19 की जांच में बुधवार को एंटीजन और लैब सहित 1550 की जांच कराई गई। इसमें कोई संक्रमित नहीं मिला, वही संक्रमण से स्वस्थ होने वाले भी शून्य रहे।

सीएमओ डा. एसएन दुबे ने बताया कि एंटीजन से 745 की जांच कराई गई और लैब 805 की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जांच के दौरान कोई संक्रमित नहीं मिला। अभी तक 2,62,475 का नमूना लैब भेजा गया है। 2,61,140 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 2,56,609 निगेटिव है तथा 1335 की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। जांच में अब तक 8326 संक्रमित मिले हैं और 8242 रिकवर हो चुके हैं। संक्रमण से कुल 80 की मौत हुई है तथा 03 सक्रिय केस हैं। एंटीजन टेस्ट के बाबत बताया कि 3,28,825 की जांच कराई गई है।

chat bot
आपका साथी