ग्राहकों की भीड़ पहुंची थाना, फाइनेंस कंपनी के विरुद्ध दी तहरीर

जागरण संवाददाता दोहरीघाट (मऊ) नगर के आजमगढ मार्ग पर स्थित एक फाइनेंस कंपनी में पैसा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:14 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:14 PM (IST)
ग्राहकों की भीड़ पहुंची थाना, फाइनेंस कंपनी के विरुद्ध दी तहरीर
ग्राहकों की भीड़ पहुंची थाना, फाइनेंस कंपनी के विरुद्ध दी तहरीर

जागरण संवाददाता, दोहरीघाट (मऊ) : नगर के आजमगढ मार्ग पर स्थित एक फाइनेंस कंपनी में पैसा जमा करने के बाद भुगतान न होने को लेकर काफी संख्या में जमाकर्ता सोमवार को थाना पहुंचे। उपभोक्ताओं ने कंपनी के स्थानीय प्रबंधक, क्षेत्रीय प्रबंधक एवं मंडल प्रबंधक के विरुद्ध तहरीर दी।

थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने प्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रबंधक को थाने में बुलाकर फटकार लगाई। उन्होंने उपभोक्ताओं को उनकी धनराशि का अविलंब भुगतान करने को कहा। भुगतान न करने की स्थिति में उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। फाइनेंस कंपनी के मंडल प्रमुख (वाराणसी) कार्तिकेय तिवारी ने जनवरी तक का समय मांगा। कहा कि इसके बाद भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। एजेंट नवीन पटवा ने आरोप लगाया कि मैनेजर दिनेश दूबे चुपके से कुछ लोगों का भुगतान कर रहे हैं। जबकि कुल छह करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना है। थाना पहुंचे विजय नारायण राय, देवेंद्र सिंह, अशोक गोड़, रामानंद, सुरेंद्रनाथ पटेल, विनय गुप्त, जगदीश नारायण, रामसमुझ यादव, राकेश सिंह, रामहंस सिंह, रघुपति सिंह आदि अभिकर्ताओं ने नियत तिथि तक भुगतान न होने पर मामला सड़क पर लाने की चेतावनी दी है।

chat bot
आपका साथी