टीकाकरण में जुटी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने

जागरण संवाददाता मऊ कोरोना महामारी से निजात के लिए मंगलवार को जनपद में टीका महाभियान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:55 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 09:36 PM (IST)
टीकाकरण में जुटी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
टीकाकरण में जुटी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने

जागरण संवाददाता, मऊ : कोरोना महामारी से निजात के लिए मंगलवार को जनपद में टीका महाअभिायन का आयोजन किया गया। केंद्रों पर सुबह से ही लोगों की भारी उमड़ पड़ी। इस दौरान जिला अस्पताल, महिला अस्पताल सहित अनेक केंद्र ऐसे थे जहां लोगों की भारी भीड़ होने से व्यवस्था संभालने को लगे पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गए।

परदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह से ही टीकाकरण महाभियान में महिला पुरुष की जुटान शुरू हो गई। पीएचसी गेट पर वैक्सीनेशन कराने के लिए घंटों लोगों को खींचातानी करनी पड़ी। इस दौरान चिकित्सकों से तू-तू मैं-मैं करने भी लोग गुरेज नहीं किए। प्रभारी चिकित्सक अधिकारी डीके सिंह ने शहर कोतवाली एवं महिला पुलिस को सूचना देकर बुलाया और वैक्सीनेशन कराने के लिए लंबी लंबी कतार लगवाए जाने का निर्देश दिया।

नगर पंचायत परिसर में कोविड टीकाकरण अभियान के दौरान नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जयप्रकाश सिंह यादव, गीता देवी, संजय कुमार शर्मा समेत नगर पंचायत कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहें।

chat bot
आपका साथी