टीका केंद्रों पर उमड़ी भीड़, 10207 लाभांवित

जागरण संवाददाता मऊ वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से निजात के लिए गुरुवार को टीका

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 08:40 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 08:40 PM (IST)
टीका केंद्रों पर उमड़ी भीड़, 10207 लाभांवित
टीका केंद्रों पर उमड़ी भीड़, 10207 लाभांवित

जागरण संवाददाता, मऊ : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से निजात के लिए गुरुवार को टीका केंद्रों पर सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ी रही। प्रतिदिन की अपेक्षा टीका की रफ्तार भी बढ़ी रही। टीका स्वास्थ्य केंद्रों के साथ विभिन्न ब्लाकों के अनेक गांवों में कैंप लगाकर भी लगाया गया। इस दौरान टीका कुल 106 केंद्रों पर आयोजित हुआ जिसमें 10207 लोगों को वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक दी गई। इसमें 18 पार के 7145 और 3064 लोग शामिल थे।

घोसी : सीएचसी घोसी पर 402, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिपाह में 118 एवं मझवारा में 92 तथा विशेष शिविर के दौरान बेला सुल्तानपुर में 32, हाजीपुर में 65, सेमरी जमालपुर में 87, मलेरी कोट में 03, कल्यानपुर में 44, नधवल में 120, करीमुद्दीन पुर में 22, बड़ागांव में 09 एवं सोमारीडीह में 59 लोग शामिल रहे। दोहरीघाट प्रतिनिधि के अनुसार, सीएचसी व पीएचसी बेला कसैला, गोठा, रसूलपुर एवं सुग्गीचौरी सहित छह अन्य स्थानों पर आयोजित विशेष शिविर में कुल 1085 को टीका लगा। बोझी प्रतिनिधि के अनुसार, सीएचसी बड़राव में 126, पीएचसी अमिला में 85, मादी सिपाह में 101, नदवासराय में 137 एवं सुल्तानपुर में 77 लोगों को वैक्सीन लगी। प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर में 108, इब्राहिमाबाद में 40 एवं अहमदपुर असना में 48 लोग लाभांवित हुए।

पूराघाट : कोपागंज सीएचसी पर 248, पीएचसी अदरी में 105, कसारा में 37, चोरपाकला में 27, कुर्थीजा़फरपुर में 30 तथा 16 अन्य जगहों पर 949 लोगों को टीका लगाया गया।

रामपुर बेलौली : सीएचसी फतहपुर मंडाव पर 246, पीएचसी मधुबन 214 व पीएचसी दुबारी 70 के अलावा कंधरापुर 130, काठतरांव 346, लधुवांईं 78, बहादुरपुर 238, डुमरी 54 व लखनौर में 127 लोग लाभांवित हुए।

chat bot
आपका साथी