बंदी के बाद उमड़ी भीड़, हाईवे जाम

वाराणसी-गोरखपुर एनएच पर शहर के भीटी से लेकर बलिया मोड़ तक वाहन।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 05:59 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 09:24 PM (IST)
बंदी के बाद उमड़ी भीड़, हाईवे जाम
बंदी के बाद उमड़ी भीड़, हाईवे जाम

जागरण संवाददाता, मऊ : वाराणसी-गोरखपुर एनएच पर शहर के भीटी से लेकर बलिया मोड़ तक वाहनों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। दो दिनों की बंदी के बाद सोमवार को सुबह लगभग 10 बजे शहर की ओर वाहनों का ऐसा रेला उमड़ा कि बलिया मोड़ से भीटी चौक तक यातायात व्यवस्था लगभग एक घंटे के लिए ध्वस्त हो गई। किसी ट्रक के भीटी ओवरब्रिज पर आड़ा-तिरछा खराब होते ही आफिसर कालोनी और गाजीपुर तिराहे तक जाम लग गया।

एनएच के लिए बढुआगोदाम से भदसा मानोपुर तक बनाए जा रहे बाइपास का कार्य पूरा न होने से पुराने मार्ग पर वाहनों का दबाव घटने का नाम नहीं ले रहा है। शहर में बलिया व गोरखपुर की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए शहर में प्रवेश का एक मात्र रास्ता बलिया मोड़ से वाया भीटी होते हुए होने के चलते जाम लगने का सिलसिला बढ़ता चला जा रहा है। बलिया मोड़ के समीप ही नवीन कृषि मंडी होने के चलते ट्रकों, ट्रालियों एवं माल की ढुलाई करने वाले वाहनों की बहुतायत रहती है। इसके चलते भी सुबह-सुबह लोगों को जाम झेलना पड़ता है। जाम में मरीज लेकर फंसे लोग लगभग एक घंटे तक कराहते रहे। बाद में पुलिस कर्मियों ने वाहनों के किनारे लगवाकर किसी तरह यातायात व्यवस्था बहाल कराया। इस दौरान जाम में फंसे समाजसेवी छोटेलाल गांधी ने शासन से फोरलेन बाइपास कार्य जल्द से जल्द पूरा करवाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी