फसल क्षतिपूर्ति वाले किसानों को प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित

जासं मऊ आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से लाभांवित जिले के टाप

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 08:32 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 08:32 PM (IST)
फसल क्षतिपूर्ति वाले किसानों को प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित
फसल क्षतिपूर्ति वाले किसानों को प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित

जासं, मऊ : आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से लाभांवित जिले के टाप टेन किसानों को जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने बुधवार को कृषि भवन सभागार में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य एवं फसल बीमा क्षेत्र में अपने सहयोग के लिए जनसेवा केंद्र संचालकों भी प्रशस्ति पत्र देकर उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जिला प्रबंधक दिव्यप्रकाश सिंह ने बताया कि मौजूदा रबी सीजन के लिए गेहूं की फसल अधिसूचित है। इसकी बीमित राशि 65,920 एवं प्रीमियम 980.80 प्रति हेक्टेयर है। इस मौके पर अपर जिला कृषि अधिकारी ऋषिदेव पाल, क्षेत्र पर्यवेक्षक आशीष कुमार पांडेय, अभिषेक कुमार यादव, सकलदीप गोंड एवं प्रदीप कुमार त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी