चचेरे भाई ने भी तोड़ा दम, गांव में छाया मातम का माहौल

जासं थलईपुर (मऊ) हलधरपुर थाना क्षेत्र के मझौली में राजमार्ग पर गुरुवार की शाम लगभग साढ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 04:36 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 04:36 PM (IST)
चचेरे भाई ने भी तोड़ा दम, गांव में छाया मातम का माहौल
चचेरे भाई ने भी तोड़ा दम, गांव में छाया मातम का माहौल

जासं, थलईपुर (मऊ) : हलधरपुर थाना क्षेत्र के मझौली में राजमार्ग पर गुरुवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे दो चचेरे भाई सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। इसमें एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि गुरुवार की देर रात दूसरे की भी मौत हो गई। दस घंटे के भीतर एक ही परिवार के दो युवकों की मौत से पूरे परिवार सहित गांव में मातम का माहौल छाया रहा।

दुर्घटना में गांव निवासी 22 वर्षीय अमित चौहान की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं 30 वर्षीय कन्हैया चौहान को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहां रात्रि के लगभग दो बजे कन्हैया भी जिदगी की जंग हार गये। मृतक अमित और कन्हैया चचेरे भाई थे। वे दोनों अमित के पिता लालजी के साथ ही वेल्डिग का कार्य कर घर गृहस्थी चलाते थे। अमित की शादी अभी एक वर्ष पूर्व ही हुई थी कि पत्नी रीना का सुहाग उजड़ गया, तो कन्हैया की पत्नी रंजना के सारे सपने एक ही झटके में धूल धूसरित हो गए। मृतक कन्हैया की पांच वर्षीय बेटी नेहा उदास आंखों से पिता के आने का इंतजार कर रही है। उधर अमित के पिता लालजी एवं माता मालती जवान बेटे की अचानक मौत से पूरी तरह सदमे में है। पोस्टमार्टम के पश्चात दोनों मृतकों का शव जब उनके घर पहुंचा तो माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया। एक साथ उठी दो युवाओं की अर्थियों को देख स्वजन के करुण क्रंदन हर किसी की आंखों से आंसू निकल पड़े। दोनों युवकों का अंतिम संस्कार जनपद स्थित तमसा के तट पर किया गया।

chat bot
आपका साथी