सभासदों ने ठानी, बंदरों से निजात है दिलानी

जागरण संवाददाता घोसी (मऊ) वह दिन मात्र एक सप्ताह दूर है जब समूचे नगर को उत्पाती बंदरों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Feb 2021 07:03 PM (IST) Updated:Wed, 03 Feb 2021 07:03 PM (IST)
सभासदों ने ठानी, बंदरों से निजात है दिलानी
सभासदों ने ठानी, बंदरों से निजात है दिलानी

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : वह दिन मात्र एक सप्ताह दूर है जब समूचे नगर को उत्पाती बंदरों के आतंक से निजात मिलेगी। नगर के सभी 18 सभासदों ने अपनी जेब से धनराशि व्यय कर मथुरा से बंदर पकड़ने वाली टीम को आमंत्रित करने का निर्णय लिया है।

दरअसल नगर के कस्बा खास सहित कुछ अन्य वार्डों में कई माह से लाल छोटे बंदरों का आतंक है। यह बंदर किसी को भी काट लेते हैं। भगाने पर हमलावर हो जाते हैं। महिलाओं एवं बच्चों को देखते ही हिसक हो जाते हैं। अब तक अनगिनत लोग इनके शिकार हो चुके हैं। हाल ही में एक बंदर ने मासूम को छत से फेंक दिया था। उधर जिला प्रशासन से लेकर वन विभाग तक इस समस्या के प्रति उदासीन रहे हैं। ऐसे में नगर के सभासद संघ अध्यक्ष पदमाकर मौर्य सिटू की अध्यक्षता में बुधवार को नगर पंचायत के सभागार में बैठक हुई। इसमें गोपाल साहनी, जुल्फेकार अहमद, अजीत सोनकर एवं दुरुल हसन ने स्वयं कुछ करने की सलाह दी। अध्यक्ष श्री मौर्य सहित नन्हें खान, विनोद भारद्वाज, अखिलेश कन्नौजिया, बरकतुल्लाह एवं नेहाल अख्तर ने आपस में चंदा एकत्रित कर बंदरों को पकड़ने हेतु मथुरा की टीम बुलाने का प्रस्ताव रखा। सभी ने इस पर सहमति जताया।

chat bot
आपका साथी