स्वच्छता एवं सजगता से ही दूर होगा कोरोना

जागरण संवाददाता घोसी (मऊ) तहसीलदार प्रेमचंद श्रीवास्तव ने कोरोना से बचाव के लिए स्वच्छता एवं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 05:34 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 05:34 PM (IST)
स्वच्छता एवं सजगता 
से ही दूर होगा कोरोना
स्वच्छता एवं सजगता से ही दूर होगा कोरोना

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : तहसीलदार प्रेमचंद श्रीवास्तव ने कोरोना से बचाव के लिए स्वच्छता एवं कीटनाशक के छिड़काव के साथ ही लोगों को जागरूक कर सतर्क करने से ही कोरोना वायरस का संक्रमण रोका जाना संभव बताया है।

वह मंगलवार को तहसील सभागार में आयोजित निगरानी समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में कोरोना की रोकथाम एवं बचाव के उपायों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। कहा कि कोविड-19 के प्रभावी रोकथाम एवं बचाव के लिए निगरानी समिति में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी प्रभावी कदम उठाएं। मेडिसिन किट का भी अवश्यकतानुसार वितरण हो। नायब तहसीलदार राघवेशमणि त्रिपाठी ने साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था पर बल दिया। सावधानी एवं सतर्कता से ही इस महामारी से निपटा जा सकता है। उन्होंने मेडिसिन कीट वितरण के दौरान ईमानदारी एवं पारदर्शिता लाने पर बल दिया। इसमें सुनील कुमार गौड़, दशरथ राम, विश्वजीत कुमार, मनस्वी सोनकर, भीमराव प्रसाद, मंशा देवी और हृदयेश कुमार पांडेय आदि थे।

chat bot
आपका साथी