वैज्ञानिकों के बीच पहुंचा कोरोना वायरस

जागरण संवाददाता मऊ वैश्विक महामारी कोरोना का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। इस महामारी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 10:20 PM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 05:05 AM (IST)
वैज्ञानिकों के बीच पहुंचा कोरोना वायरस
वैज्ञानिकों के बीच पहुंचा कोरोना वायरस

जागरण संवाददाता, मऊ : वैश्विक महामारी कोरोना का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। इस महामारी के पांव अब जनपद के कुशमौर स्थित राष्ट्रीय कृषि उपयोगी सूक्ष्मजीव ब्यूरो तक भी पहुंच गए हैं। वहां हुए एंटीजेन टेस्ट में कुल 11 लोग पाजिटिव पाए गए। इनमें वैज्ञानिक, शोध छात्र व कर्मचारी शामिल हैं। उन सभी लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है। बीते 24 घंटों में जिले में कुल 50 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इनमें जिला अस्पताल के चिकित्सक दंपती भी शामिल हैं।

बुधवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सतीशचंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार को 50 लोगों को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। संक्रमितों को आइसोलेट करने की प्रक्रिया प्रारंभ करने के साथ सैनिटाइजेशन व कंटेनमेंट की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को जांच के लिए एंटीजन से 1205 और आरटीपीसीआर से 501 व ट्रू नाट से एक सैंपल लिए गए थे। बताया कि संक्रमितों में बहरीपुर से 06, रसूलपुर से 01, कचहरी से 03, एचडीएफसी बैंक से 02, मदापुर से 01, समाउद्दीनपुर से 01, निजामुद्दीनपुरा से 01, भोपतपुर से 01, मुंहवा मोड़ से 01, एनबीएआइएम कुशमौर से 11, भदसा मानोपुर से 04, घिचौरा से 01, रणवीरपुर से 01, परदहां मिल से 01, पिरुवां रानीपुर से 01, खटीकटोला से 01, विलासपुर से 02, जिला अस्पताल से चिकित्सक दंपति, रतनपुरा से 03, मऊ शहर से 01, जिला अस्पताल से 01 महिला कर्मचारी, ब्रह्मस्थान से 01, बीएसएनएल ऑफिस से 01, लुदुही से 01 व भंवरेपुर से 01 की रिपोर्ट पॉजिटिव रही। जनपद में एंटीजन से 37965 और आरटीपीसीआर से 29880 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया। जिले में अबतक कुल 1868 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इनमें से 1433 लोग कोरोना को मात देकर घर जा चुके हैं। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 417 है। संक्रमितों को आइसोलेट कर सेनेटाइजेशन और कंटेनमेंट की कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी