कोरोना संक्रमण से पंचायत चुनावों में वोटिग फीसद होगा प्रभावित

जागरण संवाददाता थलईपुर (मऊ) प्रदेश में तीव्र गति से बढ़ते कोरोना संक्रमण से लोग काफी चि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Apr 2021 06:11 PM (IST) Updated:Sun, 25 Apr 2021 06:11 PM (IST)
कोरोना संक्रमण से पंचायत चुनावों में वोटिग फीसद होगा प्रभावित
कोरोना संक्रमण से पंचायत चुनावों में वोटिग फीसद होगा प्रभावित

जागरण संवाददाता, थलईपुर (मऊ) : प्रदेश में तीव्र गति से बढ़ते कोरोना संक्रमण से लोग काफी चितित नजर आ रहे हैं। चिता के स्वर अब धीरे-धीरे गांवों में दिखने लगा है। शादी-विवाह का मौसम और ऊपर से पंचायत चुनावों की गहमागहमी ने भीड़-भाड़ को और अधिक बढ़ा दी है। न चाहते हुए भी लोगों को एक दूसरे के संपर्क में आना पड़ रहा है। चुनावों की तारीख सन्निकट होने से लाख चाहते हुए भी प्रत्याशी एवं उनके समर्थक अपने आप को घूमने से रोक नहीं पा रहे हैं। तो गांव का मतदाता इस बात को लेकर परेशान है कि उनके गांवों में प्रचार के सिलसिले में तमाम अनजान लोगों का आवागमन बढ़ा है। गांवों में लगातार बाहरी लोगों के आने-जाने से कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। कुछ लोगों को तो यह भी कहते सुना गया कि जीवन से बढ़कर चुनाव नहीं है। अत: चुनाव स्थगित हो जाय तो अच्छा होता। मतदाताओं का एक बड़ा वर्ग जो थोड़ा प्रबुद्ध एवं पढ़ा-लिखा है, उसे चिता इस बात की है कि जहां पिछली बार इससे कम संक्रमण होने के बावजूद सरकार ने पूर्ण लाकडाउन लगा दिया था, ऐसे में आज वह कौन सी मजबूरी है जिसके कारण वही सरकार जनता को भीड़ में जाने के लिए बाध्य कर चुनाव करवा रही है। ऐसे में चुनाव की वोटिग प्रतिशत के कम होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। कुल मिलाकर पंचायत चुनाव में मतदाताओं के उत्साह पर कोरोना का डर भारी पड़ता दिख रहा है।

chat bot
आपका साथी