ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से फैल रहा कोरोना, सजगता जरूरी

जागरण संवाददाता मऊ कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में अब ग्रामीण क्षेत्र भी तेजी से आ रह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Apr 2021 05:11 PM (IST) Updated:Sun, 25 Apr 2021 05:11 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से फैल रहा कोरोना, सजगता 
जरूरी
ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से फैल रहा कोरोना, सजगता जरूरी

जागरण संवाददाता, मऊ : कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में अब ग्रामीण क्षेत्र भी तेजी से आ रहे है। इन दिनों बाहर से प्रवासियों के आने का क्रम भी जारी है। इसमें अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र के ही लोग है। हालांकि यहां पर निगरानी समिति सक्रिय की गई है लेकिन सही से कांट्रैक्ट ट्रेसिग और जांच नहीं होने से अब ग्रामीण क्षेत्र भी तेजी से चपेट में आ रहे है।

कोरोना के बढ़ते रफ़्तार के बाद से जिले में जांच का दायरा निश्चित रूप से बढ़ाया गया है लेकिन अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जांच में लापरवाही कर रहे है। अनेक जगहों से शिकायत भी मिल रही है। विभाग को इसके लिए कर्मचारियों को मुस्तैद करना होगा। जिले में चार अप्रैल से कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है। इसमें रोजाना ग्रामीण क्षेत्र से भी लोग संक्रमित मिल रहे है। इस दिन जांच में 12 लोगों में छह ग्रामीण क्षेत्र से थे। तबसे लेकर अभी तक इस आंकड़े में लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले चार दिन से तो यह आकड़ा प्रतिदिन तीन दर्जन से अधिक हो चुका है। वही इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की भी तैयारी जोरों पर चल रही है। इसकी वजह से संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

chat bot
आपका साथी