कोरोना के रडार पर बीएसए के बाद डीआइओएस कार्यालय

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से स्कूलों-कालेजों को भले ही बंद कर ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 05:35 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 05:35 PM (IST)
कोरोना के रडार पर बीएसए के बाद डीआइओएस कार्यालय
कोरोना के रडार पर बीएसए के बाद डीआइओएस कार्यालय

जागरण संवाददाता, मऊ : उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से स्कूलों-कालेजों को भले ही बंद कर दिया गया है, लेकिन बोर्ड परीक्षा और चुनाव के चलते डीआइओएस एवं बेसिक शिक्षा विभाग अधिकारियों के कार्यालयों में चहल-पहल है। बेसिक शिक्षा विभाग के दो खंड शिक्षा अधिकारियों एवं कुछ बाबुओं के कोरोना संक्रमित होने के बाद बीएसए कार्यालय में खलबली मची हुई है। उधर, डीआइओएस कार्यालय में बोर्ड परीक्षा से जुड़े जरूरी कार्यों के चलते विभिन्न इंटर कालेजों के बाबुओं एवं प्रबंधकों के आने से यहां भी संक्रमण फैलने का खतरा मंडराने लगा है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं डीआइओएस कार्यालय शहर के इमिलिया मुहल्ले में अगल-बगल सहित लगभग एक ही परिसर में स्थित है। डीआइओएस के पास ही बेसिक शिक्षा अधिकारी का भी प्रभार होने से अनेक कार्यों से बीएसए कार्यालय के बाबुओं को दस्तखत कराने डीआइओएस कार्यालय आना पड़ रहा है। उधर, कुछ सहयोगियों के संक्रमित होने के बावजूद बीएसए कार्यालय में डीआइओएस डा.राजेंद्र प्रसाद को बोर्ड परीक्षा से जुड़ी जिम्मेदारियां पूरी करने के बाद बैठना पड़ रहा है। इसे लेकर कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंकाएं घर करने लगी हैं। फिलहाल दोनों ही कार्यालयों के कर्मचारी बेहद सतर्कता के साथ व चौकन्ना होकर विभागीय कार्यों को निपटा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी