मास्क लगाकर आने वाले उपभोक्ता को पहले खाद्यान्न

जागरण संवाददाता मऊ कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला पूर्ति अधिकारी हिमांश

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 06:18 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 06:18 PM (IST)
मास्क लगाकर आने वाले उपभोक्ता को पहले खाद्यान्न
मास्क लगाकर आने वाले उपभोक्ता को पहले खाद्यान्न

जागरण संवाददाता, मऊ : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला पूर्ति अधिकारी हिमांशु द्विवेदी ने सभी कोटेदारों को निर्देश जारी कर दिया है कि बिना मास्क लगाकर आने वाले उपभोक्ताओं को खाद्यान्न न दिया जाए। मास्क लगाकर आने वाले उपभोक्ताओं को पहले खाद्यान्न दिया जाए। यही नहीं कोटेदार बिना मास्क के खाद्यान्न भी नहीं बांटेंगे। इसमें शारीरिक दूरी का हर हाल में पूरा ख्याल रखा जाएगा। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही मिली तो कोटेदार सीधे नपेंगे। वितरण दिवस के दिन सभी पूर्ति निरीक्षक कोटे की दुकानों की आकस्मिक चेकिग करेंगे। जनपद में कुल 3,76,625 राशन कार्ड धारक हैं। इसमें 3,20,462 पात्र गृहस्थी के कार्डधारक तथा 56163 अंत्योदय कार्डधारक हैं। जनपद में कुल 1043 कोटेदार है। हर माह के अंतिम सप्ताह में खाद्यान्न की उठान होती है। इसके बाद हर माह के शुरुआत सप्ताह में खाद्यान्न का वितरण किया जाता है। वर्तमान समय में पात्र गृहस्थी के कार्ड धारकों को प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल क्रमश: 2 रुपये व 3 रुपये प्रति किलो की दर से दिया जाता है। इसके अलावा अन्त्योदय कार्डधारकों को 35 किग्रा खाद्यान्न दिया जाता है। इसमें 20 किग्रा गेहूं व 15 किग्रा चावल शामिल होता है। वर्तमान समय में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। संक्रमितों की संख्या 500 के पार पहुंच गई है। इसकी वजह से शहर में रात्रि क‌र्फ्यू लागू कर दिया गया है। ऐसे में सभी को एहतियात बरतने का आह्वान किया जा रहा है। यही नहीं सभी से मास्क लगाने का अनुरोध किया जा रहा है। बिना मास्क लगाने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है। अब कोटेदारों के यहां खाद्यान्न के लिए उपभोक्ताओं के लिए भीड़ लगेगी। ऐसे में सभी कोटेदारों को डीएसओ ने फरमान जारी कर आवश्यक हिदायत दे दी है। यह भी कहा है कि हर कोटे की दुकान पर सैनिटाइजर व कोविड हेल्प डेस्क बनाया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी