सड़क पर बैठे कांग्रेस नेता किए गए गिरफ्तार

जागरण संवाददाता घोसी (मऊ) किसानों की मांगों के समर्थन में पदयात्रा कर रहे कांग्रेस जिला

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Dec 2020 05:05 PM (IST) Updated:Wed, 30 Dec 2020 05:05 PM (IST)
सड़क पर बैठे कांग्रेस नेता किए गए गिरफ्तार
सड़क पर बैठे कांग्रेस नेता किए गए गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : किसानों की मांगों के समर्थन में पदयात्रा कर रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंतेखाब आलम सहित 63 नेताओं को पुलिस ने मझवारा मोड़ पर गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली में बिठाए गए कांग्रेसियों को एसडीएम के आदेश पर पुलिस ने शाम को रिहा किया।

जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रत्याशी रहे राजमंगल यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश पांडेय, अब्दुल मन्नान खां, स्वामीनाथ राय, नेसार अहमद, उपेंद्र राय, धर्मेंद्र सिंह, श्याम नरायन सिंह, चंद्रभान यादव, रवींद्र नाथ त्रिपाठी, एचसी दुर्गेडकर, बालाजीत चौहान, प्रदीप सिंह सिसौदिया, गौरव राय, विष्णु कुशवाहा, रमन पांडेय, विनोद कुमार, ओमप्रकाश ठाकुर, प्रेमचंद चौहान, हंसनाथ तिवारी, रामचंद्र तिवारी, चंपा भारद्वाज एडवोकेट, शीला भारती, मलिक सेराजुद्दीन एवं शिवाजी कन्नौजिया सहित तमाम ने मझवारा मोड़ क्षेत्र (काली स्थान) से नारेबाजी करते हुए किसानों की मांगों को पूरी किए जाने के समर्थन में जुलूस निकाला। जुलूस अभी राष्ट्रपिता की प्रतिमा के समीप पहुंचा ही था कि कोतवाल कुमुदशेखर सिंह एवं उपनिरीक्षक प्रताप नरायन यादव भारी फोर्स के साथ आ पहुंचे। पुलिस द्वारा जुलूस रोके जाने के विरोध में कांग्रेस नेता सड़क पर बैठ गए। जिलाध्यक्ष व कई अन्य से पुलिस की कहासुनी भी हुई। बहरहाल पुलिस सभी को बस से लेकर कोतवाली आई।

chat bot
आपका साथी