थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए कंपोजिट ब्लड बैंक की मांग

असाध्य थैलेसीमिया रोग (रक्त विकार)से पीड़ित बच्चों की मदद के लिए जिला अस्पताल।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 07:24 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 07:24 PM (IST)
थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए कंपोजिट ब्लड बैंक की मांग
थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए कंपोजिट ब्लड बैंक की मांग

जागरण संवाददाता, मऊ : असाध्य थैलेसीमिया रोग (रक्त विकार)से पीड़ित बच्चों की मदद के लिए जिला अस्पताल में कंपोजिट ब्लड बैंक की स्थापना व उचित प्रबंधन को लेकर सोमवार को थैलेसीमिया वेलफेयर एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल दल मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सतीशचंद्र सिंह से मिला।

दल में सचिव रवि खुशवानी ने थैलेसीमिया रोग से पीड़ित बच्चों व उनके अभिभावकों की प्रमुख समस्या पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पूर्व में एसजीपीजीआइ लखनऊ से निश्शुल्क रक्त व दवा की व्यवस्था हो जाती थी लेकिन लाकडाउन लगने के बाद से पीजीआइ से यह सेवा मिलनी बंद हो गई। जनपद के लगभग 40 से अधिक पीड़ित परिवारों द्वारा अपनी व्यवस्था से रक्त व दवा की उपलब्धता कराना काफी दुरुह साबित हो रहा है। इस पर सीएमओ ने गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए तत्काल प्रभाव से थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की मदद के लिए नोडल चिकित्सक की नियुक्ति करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल दल में अजहर कमाल फैजी, डा. रामगोपाल गुप्ता, श्रीराम जायसवाल, आनंद गुप्ता, खालिद मुस्तफा आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी