जिला अस्पताल की दु‌र्व्यवस्था का मामला पहुंचा सीएम दरबार

जागरण संवाददाता मऊ कोरोना संक्रमण से जनपद में हो रही मरीजों की मौत जिला अस्पताल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 06:40 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 06:40 PM (IST)
जिला अस्पताल की दु‌र्व्यवस्था का मामला पहुंचा सीएम दरबार
जिला अस्पताल की दु‌र्व्यवस्था का मामला पहुंचा सीएम दरबार

जागरण संवाददाता, मऊ : कोरोना संक्रमण से जनपद में हो रही मरीजों की मौत, जिला अस्पताल में अव्यवस्था व प्रशासन की मनमानी का मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार तक पहुंच चुका है। हिदू वाहिनी के जिला संयोजक अजय सिंह ने बदहाल व्यवस्था से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग सहित प्रशासनिक अफसरों को चेतावनी भी दी है।

जिला अस्पताल में मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है। अस्पताल के डाक्टर इमरजेंसी से गायब हैं। कोरोना संक्रमित मरीज जमीन पर लेट कर कराह रहे हैं। तमाम मरीजों का कोई देखरेख करने वाला नहीं है। तमाम लोग आक्सीजन के अभाव में दम तोड़ रहे हैं। कोरोना काल मे जनपद के अधिकारियों द्वारा की जा रही लापरवाहियों को हिदू युवा वाहिनी के जिला संयोजक ने मुख्यमंत्री को फोन कर अवगत कराया। इसको सुनने के पश्चात मुख्यमंत्री ने तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। जिला संयोजक ने बताया कि आए-दिन इस कोरोना काल मे जनपद के अनेकों लोगों द्वारा शिकायतें मिल रही थीं। इसका स्थलीय निरीक्षण उन्होंने स्वयं किया और समस्याओं से अवगत हुआ। मैंने स्वयं देखा कोविड मरीजों को किस तरह से प्राइवेट हॉस्पिटल लूट रहे हैं और जनपद के जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी मौन धारण किए हुए हैं। सदर हास्पिटल में फैली दु‌र्व्यवस्थाओं के कारण गरीब मरीजों की जानें जा रही है और उसी का भरपूर फायदा प्राइवेट हास्पिटल वाले ले रहे हैं। होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों को मेडिकल किट नहीं दी जा रही है जबकि मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रत्येक जनपद में मेडिकल किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। इन सभी समस्याओं को मुख्यमंत्री को फोन के माध्यम से अवगत करा दिया हूं। आपदा का फायदा उठाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। अब भी समय जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को समझें व लोगों की मदद करें।

chat bot
आपका साथी