चौरी-चौरा शताब्दी समारोह मनाने की तैयारी में जुटा प्रशासन

- चार फरवरी के पूर्व शहीद स्मारक व स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमाओं की हो साफ-सफाई - जिलाधि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 06:18 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 06:18 PM (IST)
चौरी-चौरा शताब्दी समारोह मनाने की तैयारी में जुटा प्रशासन
चौरी-चौरा शताब्दी समारोह मनाने की तैयारी में जुटा प्रशासन

- चार फरवरी के पूर्व शहीद स्मारक व स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमाओं की हो साफ-सफाई

- जिलाधिकारी ने दिया निर्देश, अपने-अपने विभाग की कार्ययोजना बनाकर सौंपे अधिकारी

जागरण संवाददाता, मऊ : भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महत्वपूर्ण घटनाक्रम चौरी-चौरा कांड की शताब्दी वर्ष पर जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा। प्रशासन इसकी तैयारियों में जुट गया है। बुधवार को इसे लेकर जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें चार फरवरी को शताब्दी समारोह मनाए जाने की रूपरेखा तैयार की गई। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को तीन दिन के अंदर अपनी कार्ययोजना बनाकर मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिया।

उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी एवं ईओ नगरपालिका व नगर पंचायत को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जितने भी शहीद स्मारक एवं स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाएं हैं, उनकी साफ-सफाई एवं रंगाई-पोताई करा लें। कहा कि तीन फरवरी की शाम को सभी शहीद स्मारकों एवं स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमाओं पर दीप प्रज्ज्वलित कराएं एवं अगली सुबह स्मारकों पर माल्यार्पण अवश्य करें। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि विद्यालयों में स्वतंत्रता सेनानियों पर चित्रकला, भाषण एवं अन्य प्रतियोगिताएं कराएं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रामसिंह वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला विकास अधिकारी विजयशंकर राय, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी सहित अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी