तहसील परिसर में नहीं दिखा स्वच्छ भारत

मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के आकस्मिक निरीक्षण के लिए बुधवार को जागरण टीम सुबह 11:30 बजे पहुंची। पहली ही नजर में टीम को यहां 'स्वच्छ भारत' नदारद दिखा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 06:17 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 10:15 PM (IST)
तहसील परिसर में नहीं दिखा स्वच्छ भारत
तहसील परिसर में नहीं दिखा स्वच्छ भारत

जागरण संवाददाता, वलीदपुर (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के आकस्मिक निरीक्षण के लिए जागरण टीम सुबह साढ़े 11 बजे वहां पहुंची। पहली ही नजर में टीम को यहां 'स्वच्छ भारत' नदारद दिखा। परिसर में बरसात के पानी का जमाव एवं कूड़े-करकट का ढेर दिखाई दिया। इन समस्याओं से फरियादियों को दो-चार होना पड़ता है। कूड़ों के ढेर में मच्छरों का बसेरा बना हैं।

उपजिलाधिकारी कार्यालय का

वही हाल

तहसील परिसर में ही टीम यहां से 11:40 पर उपजिलाधिकारी कार्यालय के पास पहुंची। वहां भी वही हाल दिखा। कार्यालय के पश्चिमी दिशा में घने घास-फूस झाड़-झंखाड़ दिखाई पड़े। इससे यहां विषैले जानवरों का अड्डा बना है। इससे सटे तहसील का सभागार है। यहां सभागार में तहसील के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के सभी कोटेदारों की पूर्ति निरीक्षक द्वारा मी¨टग ली जा रही थी। इसके उतरी तरफ लेखपाल भवन है। भवन के सटे यहां भी काफी संख्या में जंगली पौधे तथा बड़ी-बड़ी घासें उग आईं हैं। इससे यहां दिन में ही मच्छरों का आतंक रहता है

तहसीलदार का कार्यालय रहा बंद

जागरण टीम 11:50 पर तहसीलदार के कार्यालय की तरफ नजर दौड़ाई तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है और फरियादी कार्यालय के दरवाजे को देख-देख कर लौट जा रहे हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर तहसीलदार चंद्रभूषण प्रताप ने बताया कि आडिट के निस्तारण हेतु आजमगढ़ आये हुए हैं। दोपहर 3.00 बजे वापसी होगी। उपजिलाधिकारी ने फरियादियों की सुनीं समस्याएं

जागरण टीम दोपहर 12:00 बजे एसडीएम कार्यालय पहुंची तो वहां फरियादियों की भीड़ लगी हुई थी। लोग बारी-बारी से अपनी फरियाद लेकर कार्यालय में पहुंच रहे थे। इस पर उपजिलाधिकारी फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनकर संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को त्वरित निस्तारण के लिए निर्देश दे रहे थे।

बोले अधिकारी

'अभी हाल ही में यहां का चार्ज मिला है। पूर्ण रूप से तहसील की समस्याओं से अवगत नहीं हो पाया हूं। यहां स्वच्छता को लेकर संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया जाएगा और तहसील परिसर में गंदगी को तत्काल साफ कराया जाएगा।'

-हरिराम यादव, उपजिलाधिकारी, मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ।

chat bot
आपका साथी