ओपीडी बंद, इमरजेंसी सेवा को बेड उपलब्ध

जागरण संवाददाता मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए शासन द्वारा प्रद

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 06:14 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 06:14 PM (IST)
ओपीडी बंद, इमरजेंसी 
सेवा को बेड उपलब्ध
ओपीडी बंद, इमरजेंसी सेवा को बेड उपलब्ध

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए शासन द्वारा प्रदेश के समस्त सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा बंद है। इससे मरीजों को भारी दिक्कतें हो रही है।

सामुदायिक अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों को कोविड-19 के संक्रमण को लेकर वैक्सीनेशन एवं कोविड-19 जांच के लिए लगाया गया है। दूसरी तरफ कस्बे समेत क्षेत्रों से विभिन्न प्रकार के रोगियों को किसी प्रकार की समस्या होने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचते थे। वैश्विक महामारी के कारण ओपीडी बंद हो जाने से मरीज इधर-उधर भटक रहे हैं। साथ ही साथ अगर कोई गंभीर मरीज आ जा रहा है तो अस्पताल में तो बेड खाली पड़े हैं, लेकिन जीवन रक्षक दवाओं के न रहने के कारण मजबूरन चिकित्सकों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जा रहा है। इससे बुरी स्थिति जिला अस्पताल की बनी हुई है। यहां कोई बेड खाली नहीं है। मरीज इधर-उधर भटक रहे हैं। लोगों ने मांग की है कि इमरजेंसी सुविधाएं एवं ओपीडी चालू कराई जाए ताकि दूरदराज से आने वाले मरीजों को जीवन रक्षक दवाएं मिल सके।

chat bot
आपका साथी