कोविड से मृत लोगों के स्वजनों की सहायता को सेल होगी गठित : डीएम

जागरण संवाददाता मऊ कोविड-19 संक्रमण से मृत व्यक्तियों के स्वजनों को अहेतुक सहायता दिलाने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:12 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:12 PM (IST)
कोविड से मृत लोगों के स्वजनों की सहायता को सेल होगी गठित : डीएम
कोविड से मृत लोगों के स्वजनों की सहायता को सेल होगी गठित : डीएम

जागरण संवाददाता, मऊ : कोविड-19 संक्रमण से मृत व्यक्तियों के स्वजनों को अहेतुक सहायता दिलाने के लिए 'अहेतुक सहायता प्राप्ति' सेल का गठन किया जाएगा। सेल आवेदन पत्र प्राप्त करते ही उस पर प्राप्ति का क्रमांक, तिथि व समय अंकित करेगी। इसके बाद आवेदक को प्राप्ति रसीद निर्धारित प्रारूप पर हस्ताक्षर व मोहर लगाकर दी जाएगी। प्रति मृतक को 50 हजार रुपये की धनराशि उनके खाते में ई-कुबेर प्रणाली के तहत भेजी जाएगी। यह जानकारी जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कोविड से अब तक 80 लोगों की मौत की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से की गई है। इसमें उन्हीं लोगों को शामिल किया गया है जिनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट विभाग के पास मौजूद हैं। विभाग की मानें तो 30 दिन की समय सीमा को पात्रता का आधार बनाया जा सकता है। यदि कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आने के बाद 30 दिन में किसी व्यक्ति की मृत्यु हुई हो तो उसे सहायता राशि का पात्र माना जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिन आवेदकों के साथ संलग्न मृत्यु प्रमाण पत्र में कोविड-19 से मृत्यु का उल्लेख नहीं है। ऐसे प्रकरणों को मृत्यु के कारण के सत्यापन, चिकित्सा प्रमाण पत्र हेतु कमेटी द्वारा आवेदक की शिकायतों का निस्तारण लिखित में स्पष्ट आदेश पारित करते हुए किया जाएगा। सभी प्राप्त दावों का निस्तारण, आवेदन पत्र समस्त आवश्यक अभिलेखों सहित प्राप्त होने के तीस दिन के अंदर किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशों के अनुसार सभी को सहायता राशि दी जाएगी। अगर किसी को आपत्ति होगी तो वह कमेटी के समक्ष अपनी बात भी रख सकता है। इस अवसर पर सीडीओ रामसिंह वर्मा, एडीएम भानु प्रताप सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट अजय कुमार गौतम, सीआरओ हंसराज, एसडीएम जयप्रकाश यादव, अपर सांख्यिकीय अधिकारी रजनीश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी