पुलिस की मौजूदगी में टंकी निर्माण के लिए शुरू हुई खोदाई

जागरण संवाददाता कोपागंज (मऊ) क्षेत्र के बसारतपुर में शनिवार को भारी पुलिस व पीएसी बल की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 07:05 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 11:15 PM (IST)
पुलिस की मौजूदगी में टंकी निर्माण के लिए शुरू हुई खोदाई
पुलिस की मौजूदगी में टंकी निर्माण के लिए शुरू हुई खोदाई

जागरण संवाददाता, कोपागंज (मऊ) : क्षेत्र के बसारतपुर में शनिवार को भारी पुलिस व पीएसी बल की मौजूदगी में प्रशासन ने पानी की टंकी के निर्माण के लिए खोदाई शुरू कराई। काफी संख्या में पुलिस बल को देखते हुए विरोध करने वाले ग्रामीणों का जज्बा ठंडा पड़ गया। इस मौके पर खुद उपजिलाधिकारी सदर निरंकार सिंह मौजूद रहे।

गांव के प्राथमिक विद्यालय के सामने छूटी जमीन में डा.आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित है। वहीं बगल में जल निगम ने पानी की टंकी के लिए जेसीबी मशीन से खोदाई शुरू कराई। विद्यालय की जमीन पर बिना किसी प्रस्ताव के टंकी का निर्माण किए जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बीते दो दिन पूर्व काम रोक दिया। शनिवार को उपजिलाधिकारी स्वयं काफी संख्या में पुलिस और पीएसी बल लेकर निर्माण स्थल पर पहुंचे और टंकी के निर्माण के लिए जमीन की खोदाई शुरू कराए। इस दौरान काफी संख्या में निर्माण स्थल पर ग्रामीण भी जमे रहे लेकिन भारी फोर्स को देखते हुए विरोध करने का साहस न जुटा सके। खोदाई के दौरान जल निगम के अधिकारी, लेखपाल कानूनगो भी मौजूद थे। आदेश के बाद ही कराया जा रहा है कार्य : एसडीएम विद्यालय की भूमि पर पानी टंकी के निर्माण को लेकर ग्रामीणों और प्रशासन में व्याप्त तनाव को देखते हुए जब एसडीएम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि डीएम और बीएसए के आदेश पर विद्यालय की जमीन पर आंबेडकर प्रतिमा के बगल में पानी की टंकी का निर्माण होना है। जबकि बीएसए ने इस संबंध में बताया कि विद्यालय की जमीन पर पानी की टंकी न लगाने के लिए प्रधानाचार्य का आग्रह पत्र मिला है लेकिन विकास कार्य और ग्रामीणों के हित को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर पानी की टंकी लगाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी