गांवों में शुरू हुई खेमेबाजी, गिना रहे कमियां

जागरण संवाददाता थानीदास (मऊ) पंचायत को लेकर गांवों में राजनीतिक खेमेबाजी शुरू हो गई ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 11:35 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 11:35 PM (IST)
गांवों में शुरू हुई खेमेबाजी, गिना रहे कमियां
गांवों में शुरू हुई खेमेबाजी, गिना रहे कमियां

जागरण संवाददाता, थानीदास (मऊ) : पंचायत को लेकर गांवों में राजनीतिक खेमेबाजी शुरू हो गई है। संभावित प्रत्याशी पुराने प्रधानो के कार्यों का पोस्टमार्टम कर रहे हैं। वोटों की गणित पर मंथन करने लगे हैं। संभावित दावेदारों ने अपना जनसंपर्क भी तेज कर दिया है। चुनावी तैयारी में जुटे लोगों ने भी अपना होमवर्क तेज कर दिया है। प्रचार में किन लोगों को खास तरजीह देनी है, इसकी रणनीति बन रही है। चुनावी चर्चा का सर्वाधिक असर गांव के बाजारों में दिख रहा है। सुबह-शाम जुटने वाली भीड़ में खुद की छवि निखारने के लिए खास लोगों को काम पर लगा दिया गया है। चाय की दुकानों में भीड़ बढ़ गई है। प्रधान पद के चुनाव की तैयारी में जुटे संभावित उम्मीदवार हर घर में पैठ बनाने के लिए बुजुर्ग ही नहीं नौजवानों से भी आशीर्वाद मांगने लगे हैं। संभावित दावेदारों को गांव में बिजली, पानी, सड़क, नाली, पट्टा आदि की समस्या भी सताने लगी है। इसके लिए पिछले प्रधान के कार्यकाल में कौन-कौन से काम कराए गए और उनमें क्या गड़बड़ी हुई इस पर भी चर्चा होने लगी है। --------------- मान-मनौव्वल से वोट झटकने का प्रयास जागरण संवाददाता, थानीदास (मऊ) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, सभी गांव चुनावी रंग में नजर आ रहे हैं। दावेदार अपनी चुनावी वैतरणी पार करने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहे हैं। कुछ रूठों को मान मनौव्वल करने में लगे हैं तो कुछ तरह-तरह के प्रलोभन देकर वोटरों को अपने पाले मे करने मे लगे हैं। जनपद में 29 अप्रैल को चुनाव होगा। समय कम होने के चलते प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी, प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी वोटरों को रिझाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। पहली बार चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशी भी वोटरों को रिझाने में कोई कसर बाकी नहीं रख रहे है। गांवों में चौपालों पर सिर्फ चुनाव की चर्चा है। प्रत्याशी घर-घर पहुंच बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते दिख रहे हैं।

chat bot
आपका साथी