बाइपास मार्ग से बलिया ले जा रहे बस

क्षेत्रीय प्रबंधक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ अतुल त्रिपा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 04:47 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 04:47 PM (IST)
बाइपास मार्ग से बलिया ले जा रहे बस
बाइपास मार्ग से बलिया ले जा रहे बस

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : क्षेत्रीय प्रबंधक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ अतुल त्रिपाठी के निर्देशन में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेश चंद्र ने यातायात निरीक्षक पति राज यादव एवं गुलाब सोनकर को निर्देश दिया है। प्रत्येक दिन सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक एवं दोपहर 2 से रात्रि 8 बजे तक आप लोग अपने-अपने क्षेत्रों में विभिन्न डिपो की बसों की निगरानी करें। इसके साथ ही विभिन्न जनपदों से आने वाली बसें बस अड्डे पर जरूर पहुंचे और सवारी को उतारे तथा चढ़ाएं। बार-बार शिकायत यात्रियों द्वारा यह मिल रही थी कि विभिन्न बसों के चालक परिचालक बस अड्डे में बस को न ले जाकर बाईपास के रास्ते अपने गंतव्य स्थान को रवाना हो जाते हैं। इस पर बुधवार को यातायात निरीक्षक पति राज यादव एवं गुलाब सोनकर ने मुहम्मदाबाद गोहना मऊ मार्ग स्थित मड़ैया के निकट लगभग दर्जनों बसों को चेक किया। चेकिग के दौरान चालक परिचालक को निर्देश दिया कि बस अड्डे पर ही रोके। सवारी उतारे अगर बलिया जाना है तो बाईपास न होकर मऊ बस अड्डे पर सवारी उतारने के बाद ही अपने मार्गो से होकर जाएं। अगर इस तरह की शिकायत पाई गई तो आप लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी