ओवरलोडिग से जला ट्रांसफार्मर, आपूर्ति ठप

जासं मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) स्थानीय कस्बे के मोहल्ला आदर्श नगर में विद्युत विभाग द्वारा लगाया गया 250 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर ओवरलोडिग के चलते जल गया है। इसकी वजह से कई मोहल्ले में गत तीन दिनों से विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से ठप है। इसी प्रकार मुहम्मदाबाद गोहना मऊ मार्ग स्थित कोतवाली के निकट लगा हुआ मोबाइल ट्रांसफार्मर भी ओवरलोडिग के चलते जल गया। उमस भरी गर्मी में गत कई दिनों से विद्युत न मिलने के कारण लोगों गर्मी से छटपटा रहे है। ट्रांसफार्मर जलने की जानकारी मिलते ही विद्युत विभाग के अवर अभियंता राजेंद्र यादव एवं विभाग के कर्मी चंद्रभूषण यादव समेत विद्युत के लाइनमैन द्वारा अथक प्रयास के पश्चात किसी तरह जले हुए ट्रांसफार्मर को हटाकर नया ट्रांसफार्मर लगाने की कवायद में जुट गए हैं। अवर अभियंता राजेंद्र यादव ने बताया कि ओवरलोडिग के चलते यह ट्रांसफार्मर जल जा रहा है। सायंकाल तक हर हालत में विद्युत व्यवस्था को बहाल करा दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 04:44 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 04:44 PM (IST)
ओवरलोडिग से जला ट्रांसफार्मर, आपूर्ति ठप
ओवरलोडिग से जला ट्रांसफार्मर, आपूर्ति ठप

जासं, मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : स्थानीय कस्बे के मोहल्ला आदर्श नगर में विद्युत विभाग द्वारा लगाया गया 250 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर ओवरलोडिग के चलते जल गया है। इसकी वजह से कई मोहल्ले में गत तीन दिनों से विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से ठप है। इसी प्रकार मुहम्मदाबाद गोहना मऊ मार्ग स्थित कोतवाली के निकट लगा हुआ मोबाइल ट्रांसफार्मर भी ओवरलोडिग के चलते जल गया। उमस भरी गर्मी में गत कई दिनों से विद्युत न मिलने के कारण लोगों गर्मी से छटपटा रहे है। ट्रांसफार्मर जलने की जानकारी मिलते ही विद्युत विभाग के अवर अभियंता राजेंद्र यादव एवं विभाग के कर्मी चंद्रभूषण यादव समेत विद्युत के लाइनमैन द्वारा अथक प्रयास के पश्चात किसी तरह जले हुए ट्रांसफार्मर को हटाकर नया ट्रांसफार्मर लगाने की कवायद में जुट गए हैं। अवर अभियंता राजेंद्र यादव ने बताया कि ओवरलोडिग के चलते यह ट्रांसफार्मर जल जा रहा है। सायंकाल तक हर हालत में विद्युत व्यवस्था को बहाल करा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी