अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, मुक्त हुई सार्वजनिक भूमि

जागरण संवाददाता मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) कस्बा के रौजा मकदूम नार्मल स्कूल के बगल की सार्वजि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:15 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:15 PM (IST)
अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, मुक्त हुई सार्वजनिक भूमि
अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, मुक्त हुई सार्वजनिक भूमि

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद

गोहना (मऊ) : कस्बा के रौजा मकदूम नार्मल स्कूल के बगल की सार्वजनिक भूमि को प्रशासन ने कब्जा मुक्त करा दिया। सरकारी जमीन पर टीनसेड व पक्का निर्माण कर किए गए अवैध कब्जा को प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। एसडीएम आशुतोष राय के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने समाजवादी पार्टी के कई नेताओं द्वारा स्कूल की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को मुक्त कराया। प्रशासन के इस कदम से अतिक्रमणकारियों में खलबली मची हुई है।

मुहम्मदाबाद गोहना से ब्लाक प्रमुख पद के सपा उम्मीदवार रहे अन्नूपार निवासी शिवबचन यादव, सुरहुरपुर निवासी राकेश राय, सपा के वरिष्ठ नेता रामप्रताप यादव आदि कुल सात लोगों ने नार्मल स्कूल की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था। दबंगों ने सरकारी जमीन पर मकान व चहारदीवारी बनाकर टीनशेड डालकर अतिक्रमण किया था। इसका तहसीलदार के न्यायालय में मुकदमा चल रहा था। तहसीलदार कोर्ट ने शिवबचन यादव पर 1.53 लाख तथा रामप्रताप यादव पर 46800 रुपये का जुर्माना लगाया। जुर्माना न जमा करने पर तथा अवैध कब्जा न हटाने पर मंगलवार की दोपहर उपजिलाधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन स्कूल की जमीन पर पहुंचा। यहां दो जेसीबी लगाकर शिवबचन यादव व रामप्रताप यादव सहित सात लोगों द्वारा की गई करोड़ों रुपये की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। प्रशासन ने वहां पर बने टीनसेड, चहीरदीवारी को जमींदोज कर दिया। इससे भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया। कार्रवाई में तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मुहम्मदाबाद रामसमुख, गुंजन लाल श्रीवास्तव सहित तहसील के लेखपाल व राजस्व निरीक्षक तथा नगर पंचायत के कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी