युवाओं को भा रही आध्यात्म एवं व्यक्तित्व से जुड़ी पुस्तकें

-दरगाह महाविद्यालय में गायत्री परिवार का पुस्तक मेला -प्रथम दिन अवलोकन दूसरे दिन बेची गई दो सौ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 05:53 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 05:59 PM (IST)
युवाओं को भा रही आध्यात्म एवं व्यक्तित्व से जुड़ी पुस्तकें
युवाओं को भा रही आध्यात्म एवं व्यक्तित्व से जुड़ी पुस्तकें

-दरगाह महाविद्यालय में गायत्री परिवार का पुस्तक मेला

-प्रथम दिन अवलोकन, दूसरे दिन बेची गई दो सौ किताबें जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : युवा अब मोबाइल एवं कंप्यूटर के साथ ही आध्यात्म एवं व्यक्तित्व विकास की तरफ भी आकर्षित हो रहा है। इसका प्रमाण केशव माधव बैजनाथ महाविद्यालय परिसर में आयोजित पुस्तक मेला में मिला।

गायत्री परिवार ने अपने सामाजिक सरोकारों के तहत यहां पर दो दिवसीय पुस्तक मेला का आयोजन किया है। मंगलवार को मेले के आखिरी दिन प्रबंधक डा. श्रीकांत पांडेय, प्राचार्य डा. अखिलेश तिवारी एवं डा. इुंद्रसेन वर्मा ने ही नहीं वरन छात्राओं ने भी पुस्तकें क्रय किया। छात्रा सोनम, शालू गुप्ता, अंकिता विश्वकर्मा एवं सुमित्रा यादव ने भारतीय सांस्कृतिक आधारभूत तत्व, युग परिवर्तन कैसे और कब और प्रतिभा पुरूषार्थ की चेरी जैसी पुस्तकें खरीदा। वहीं श्वेता मिश्रा और अंकिता यादव ने राष्ट्र समर्थ और सशक्त कैसे बने, जीवेम शरद: शतम आदि पुस्तकों को पसंद किया। ऊषा, खशबू यादव, खुशबू गुप्ता और आरती राजभर आदि ने मेले में हर पुस्तक विशिष्ट होने की बात कहा। हालांकि इनकी पसंद पौधारोपण, कर्मकांड और धर्म के दस लक्षण जैसी पुस्तकें रहीं। गायत्री परिवार से जुड़े आयोजक डा. अशोक कुमार सिंह एवं परिजन शिवकुमार ने प्रथम दिन सोमवार को मात्र बीस तो दूसरे दिन मंगलवार को दो सौ से अधिक पुस्तक क्रय किए जाने का दावा किया। महाविद्यालय के प्रवक्ता डा. अरूण कुमार सिंह, संदीप यादव, नसरूद्दीन एवं वेदप्रकाश उपाध्याय ने आयोजन में सक्रिय सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी