मास्टर प्लान के तहत गांव की सूरत बदलने की कवायद तेज

जागरण संवाददाता पूराघाट (मऊ) कोपागंज विकास खंड के सभी गांवों की सूरत बदलने की कवायद

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 06:34 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 06:34 PM (IST)
मास्टर प्लान के तहत गांव की सूरत बदलने की कवायद तेज
मास्टर प्लान के तहत गांव की सूरत बदलने की कवायद तेज

जागरण संवाददाता, पूराघाट (मऊ) : कोपागंज विकास खंड के सभी गांवों की सूरत बदलने की कवायद तेज हो गई है। इसके लिए संबंधित विभाग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। गांवों में सरकार की योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन कर कायाकल्प करने का मास्टर प्लान बनाया जा रहा है।

अभी ट्रायल के तौर पर पांच गांवों को चिहित किया गया है। इन गांवों में खंड विकास सहित अन्य विभाग के भी अधिकारी पहुंच कर लोगों की समस्या का निस्तारण करेंगे। पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर उच्चाधिकारियों के आदेश पर कोपागंज ब्लाक के पांच गांवों का कायाकल्प दिन रात काम कराकर पूरा कर दिया गया। अन्य ग्राम पंचायतों में वह व्यवस्था नहीं हुई जो चार ग्राम पंचायतों को मिली। खंड विकास क्षेत्र में इस समय कुल 77 ग्राम सभा है। मास्टर प्लान के तहत सभी गांवों में कार्य किया जाएगा लेकिन अभी ग्रामसभा देवकली विशुनपुर, लाड़नपुर, फतेहपुरताल नरजा, एकौना तथा चोरपाकला को चिह्नित कर तीन नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं।

एक हफ्ते में इन गांवों का कायाकल्प दिन रात कार्य कर पूरा करना है। प्रत्येक सप्ताह पांच गांवों को चिन्हित कर उनको चमकाने की तैयारी है। योजना को पूर्ण करने में आने वाली समस्या का तुरंत निस्तारण अधिकारी करेंगे। सभी अपनी रिपोर्ट खंड विकास अधिकारी को सौपेंगे।

----------------------

योजना के तहत पहले सरकारी परिसंपत्तियों जैसे स्कूल, आंगनबाड़ी, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन की मरम्मत कराई जाएगी। निर्माण के साथ वहां तक जाने वाले रास्ते को सही कराया जाएगा। गांव में खाली जमीन मिलने पर पौधारोपण, पार्क व खेल के मैदान बनाए जाएंगें।

- अजय कुमार गौतम

खंड विकास अधिकारी

chat bot
आपका साथी