भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बांटें कैरी बैग

उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्लास्टिक मुक्त मऊ का आह्वान किया और इधर युवा भाजपा ने इसे कार्य रूप में परिवर्तित करना प्रारंभ कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 07:27 PM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 07:27 PM (IST)
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बांटें कैरी बैग
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बांटें कैरी बैग

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्लास्टिक मुक्त मऊ का आह्वान किया और इधर युवा भाजपा ने इसे कार्य रूप में परिवर्तित करना प्रारंभ कर दिया है। दरअसल मुख्यमंत्री ने चीनी मिल परिसर में आयोजित जनसभा में प्लास्टिक मुक्त मऊ का संकल्प दिलाया था। उन्होंने इससे होने वाली हानियों की विस्तृत चर्चा कर लोगों को जागरूक किया।

भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयनिल यादव एवं जिला मंत्री नागेंद्र मद्धेशिया जीतू आदि कार्यकर्ताओं संग मंगलवार को मरीजों की सेवा हेतु मझावारा मोड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। सेवा के पश्चात दोपहर में वितरण हेतु फल क्रय करने गए तो विक्रेता के यहां पालीथिन बैग देख एक निर्णय लिया। वितरण के पश्चात जिलाध्यक्ष श्री यादव एवं महामंत्री श्री मद्धेशिया के निर्देशन में मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार, सुनील सोनकर, नवनीत चौरसिया, उमेश राजभर, फुजेल अंसारी, छात्रसंघ अध्यक्ष उद्देश्य पांडेय, गोविदा मद्धेशिया, मनोज चौरसिया, अनिल कुमार, उज्ज्वल चौरसिया, आशुतोष एवं हिमांशु गुप्ता आदि ने जेब में रखे पैसों से पाली बैग खरीद कर फल एवं सब्जी विक्रेताओं को वितरित किया। इन सभी ने विक्रेताओं सहित ग्राहकों को प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाले नुकसानों की जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी