गोरखपुर रैली को लेकर भाजपा गंभीर

नागरिकता संशोधन कानून 20109 एवं एनआरसी को लेकर उत्पन्न भ्रम की स्थिति को स्पष्ट करने हेतु गोरखपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर भाजपा के सभी नेता गंभीर है। नेताओं के बीच अधिकाधिक लोगों को गोरखपुर ले जाने की होड़ मची है। भाजपा की क्षेत्रीय मंत्री शकुंतला चौहान ने पीएम की रविवार को गोरखपुर में आयोजित

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 06:07 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 06:07 PM (IST)
गोरखपुर रैली को लेकर भाजपा गंभीर
गोरखपुर रैली को लेकर भाजपा गंभीर

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : नागरिकता संशोधन कानून 20109 एवं एनआरसी को लेकर उत्पन्न भ्रम की स्थिति को स्पष्ट करने हेतु भाजपाजन लग गए हैं। गोरखपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर पार्टी के सभी नेता गंभीर हैं। नेताओं के बीच अधिकाधिक लोगों को गोरखपुर ले जाने की होड़ मची है।

क्षेत्रीय मंत्री शकुंतला चौहान ने पीएम की रविवार को गोरखपुर में आयोजित रैली में भाग लेने हेतु लोगों से जनसंपर्क किया। उन्होंने लखनी मुबारकपुर, मलेरीकोट, पवनी, खैरा मुहम्मदपुर, मझवारा, सेमरी जमलापुर, बैरासी एवं रईसा गांवों में लोगों से संपर्क कर गोरखपुर पहुंचने का संकल्प दिलाया। उनका मानना है कि इस रैली के जरिए समूचे पूर्वांचल में इन कानूनों के बाबत विपक्षी दलों द्वारा फैलाया जा रहा भ्रम समाप्त हो जाएगा।

उधर युवा नेता रामविलास चौहान ने शनिवार को पकड़ी बुजुर्ग, पकड़ी खुर्द, घोसी बस स्टेशन एवं रेलवे स्टेशन क्षेत्र, पहाड़पुर, सरहरा, विक्कमपुर कुचहरा, कोइरियापार, लालनपुर एवं कोपागंज नगर पंचायत का भ्रमण कर लोगों को रविवार को गोरखपुर में रैली में भाग लेने हेतु प्रेरित किया। उनके साथ अहसन खान तस्सू, ब्रजेश कुमार गुप्त, पूर्व प्रधान महेंद्र चौहान, कैलाश चौहान, फौजदार, रामविलास चौहान, रामप्यारे चौहान, रामकेर चौहान एवं धर्मदेव चौहान आदि रहे। उधर उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य लालचंद चौहान ने भी बलुवापोखरा, कलाफनपुर, सरायसादी, मिश्रौली, डुमरा, विक्कमपुर एवं भटौली वैश्य आदि गांवों में जनसंपर्क किया।

chat bot
आपका साथी