अंतिम दौर में उतारा था प्रत्याशी

लोकसभा चुनाव की भांति विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने अंतिम दौर मे अंतिम अपने प्रत्याशी की घोषणा किया था। जब तक घोषणा नहीं हुई थी तब तक भाजपा प्रत्याशी को लेकर तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही थी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 06:24 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 06:24 PM (IST)
अंतिम दौर में उतारा था प्रत्याशी
अंतिम दौर में उतारा था प्रत्याशी

जासं, मधुबन (मऊ) : लोकसभा चुनाव की भांति विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने अंतिम दौर मे अंतिम अपने प्रत्याशी की घोषणा किया था। जब तक घोषणा नहीं हुई थी, तब तक भाजपा प्रत्याशी को लेकर तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही थी। स्थानीय विधानसभा क्षेत्र से सन 2017 के चुनाव में भाजपा से लगभग 107 दावेदारों ने टिकट की मांग किया था लेकिन टिकट की घोषणा पार्टी ने अंतिम दौर में किया था। जब तक टिकट की घोषणा नहीं हुई थी तो दावेदारों के साथ ही आमजन तरह-तरह की अटकलें लगा रहे थे। वैसा ही नजारा घोसी लोकसभा क्षेत्र में भी इस बार देखने को मिल रहा है। चुनाव करीब आ गया है और पूरे प्रदेश में भाजपा ने केवल घोसी क्षेत्र से अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं किया है। हालांकि इसके सहयोगी दल सुभासपा ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दिया है। ऐसे में लोग तरह-तरह के कयास लगाते हुए संभावना जता रहे हैं कि विधानसभा चुनाव की भांति ही अंतिम दौर में भाजपा इस क्षेत्र से अपने प्रत्याशी की घोषणा करेगी।

chat bot
आपका साथी