भाजपा सरकार में अपराधी तत्व बेलगाम

जागरण संवाददाता, मऊ : संयुक्त वामपंथी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। वहां थाना सरायलखंसी के दानियालपुर गांव में मुन्ना पुत्र बिकानो पर हुए हमला में शामिल दोषियों की गिरफ्तारी और पैर की टूटी हड्डी का एक्स-रे कराने के संबंध में पुलिस अधीक्षक को मांग पत्र सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jan 2019 06:28 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jan 2019 06:28 PM (IST)
भाजपा सरकार में अपराधी तत्व बेलगाम
भाजपा सरकार में अपराधी तत्व बेलगाम

जागरण संवाददाता, मऊ : संयुक्त वामपंथी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। वहां थाना सरायलखंसी के दानियालपुर गांव में मुन्ना पुत्र बिकानो पर हुए हमला में शामिल दोषियों की गिरफ्तारी और पैर की टूटी हड्डी का एक्स-रे कराने के संबंध में पुलिस अधीक्षक को मांग पत्र सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाकपा नेता रामसोच यादव ने कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार बनी है। दलितों अल्पसंख्यकों पर हमले तेज हो गए हैं। जगह-जगह कमजोरों पर हमला किया जा रहा है। थानों में गरीबों की एफआइआर भी दर्ज नहीं हो रही है। वामपंथी दलों के संयोजक वीरेंद्र कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गुंडों-दबंगों का राज कायम हो गया है। योगी कि सरकार भी दबंग लंपटों के पक्ष में ही खड़ी नजर आती है कानून की रखवाली करने वालों की दिनदहाड़े हत्या हो रही है। सरकार हत्यारों को बचाने में लगी हुई है। भाकपा माले के बसंत कुमार ने कहा कि मुन्ना पर तब हमला किया गया, जब वह थाने पर अपनी शिकायत करने जा रहा था। उसके पैर की हड्डी टूट गई है। वह एक सप्ताह से अस्पताल में भर्ती है। थाना की पुलिस उसका एक्स-रे और मेडिकल नहीं करा रही है। पत्रक देने वालों में रामबली, ह¨रद्र, छविनाथ, जयप्रकाश, श्यामबहादुर चौहान, मोहम्मद हसन, सत्येंद्र यादव, संतोष, दुर्गविजय, अरशद आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी