बिना मीटर चले आई 25 हजार की बिल हुई शून्य

कार्रवाई.. - संपूर्ण समाधान दिवस में दो महिलाओं ने डीएम से की थी शिकायत - टेस्टिग में बंद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 06:40 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 06:40 PM (IST)
बिना मीटर चले आई 25 हजार की बिल हुई शून्य
बिना मीटर चले आई 25 हजार की बिल हुई शून्य

कार्रवाई..

- संपूर्ण समाधान दिवस में दो महिलाओं ने डीएम से की थी शिकायत

- टेस्टिग में बंद मिला मीटर, अधिकारी,-कर्मचारी सहित संस्था पर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, मऊ : घोसी तहसील में बीते मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में हाजीपुर निवासी रामरूप की पत्नी आशा देवी एवं जगरूप की पत्नी कुसुमलता देवी जिलाधिकारी को गलत बिजली बिल के संबंध में शिकायती पत्र दिया था। उस पर कार्रवाई की मांग की थी। जिलाधिकारी ने मामले की जांच कराई तो पाया कि दोनों घरों में लगाया गया मीटर आज तक चला ही नहीं है। इस पर जिलाधिकारी ने दोनों घरों की बिजली बिल को शून्य करा दिया। साथ ही अधिकारी-कर्मचारी व संस्था के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया है। कारस्तानी उजागर होते ही जिलाधिकारी की कार्रवाई से बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है।

संपूर्ण समाधान दिवस में महिलाओं ने जिलाधिकारी को बताया था कि उनके घर बिना तार के सिर्फ मीटर लटका कर बिजली विभाग ने 25 हजार रुपये का बिल भेज दिया है। महिलाओं ने विभाग में बार-बार चक्कर लगाया परंतु कोई समाधान नहीं हुआ। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल अधिशाषी अभियंता विद्युत एवं तहसील से कानूनगो की टीम मौके पर भेजा। उनके घरों में लगे मीटर को उतार कर विद्युत विभाग के मीटर टेस्टिग डिविजन में जांच के लिए भेजवाया। जिलाधिकारी ने प्रतिदिन इस प्रकरण की मानीटरिंग स्वयं किया। जांच में मीटर में कोई रीडिग नहीं पाई गई। शुक्रवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर दोनों महिलाओं का बिल शून्य कर उनके प्रकरण का समाधान करा दिया गया। जिलाधिकारी ने इसके लिए उत्तरदायी अधिकारियों-कर्मचारियों व संस्था के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी