भीम आर्मी ने सौंपा ज्ञापन

जासं मधुबन (मऊ) स्थानीय तहसील मुख्यालय पर मंगलवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ ने अंबेडकर नगर में हुए दुष्कर्म की घटना के सीबीआई जांच की मांग को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को दिया और कार्रवाई की मांग किया। तहसील मुख्यालय पर ज्ञापन सौंपते हुए भीम आर्मी के मंजीत कुमार राहुल गौतम राममिलन संदीप कुमार ने बताया कि अंबेडकर नगर में हुए दुष्कर्म की घटना में प्रशासन द्वारा कार्रवाई करने की बजाए मामले को दबाया जा रहा है। ऐसे में इस घटना की सीबीआई द्वारा जांच कराकर दोषियों को दंडित नहीं किया जाएगा तो भीम आर्मी द्वारा बड़े पैमाने पर आंदोलन करने का काम किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 06:02 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 06:02 PM (IST)
भीम आर्मी ने सौंपा ज्ञापन
भीम आर्मी ने सौंपा ज्ञापन

जासं, मधुबन (मऊ) : स्थानीय तहसील मुख्यालय पर मंगलवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ ने अंबेडकर नगर में हुए दुष्कर्म की घटना के सीबीआई जांच की मांग को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को दिया और कार्रवाई की मांग किया। तहसील मुख्यालय पर ज्ञापन सौंपते हुए भीम आर्मी के मंजीत कुमार, राहुल गौतम, राममिलन, संदीप कुमार ने बताया कि अंबेडकर नगर में हुए दुष्कर्म की घटना में प्रशासन द्वारा कार्रवाई करने की बजाए मामले को दबाया जा रहा है। ऐसे में इस घटना की सीबीआई द्वारा जांच कराकर दोषियों को दंडित नहीं किया जाएगा तो भीम आर्मी द्वारा बड़े पैमाने पर आंदोलन करने का काम किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी